इंदौर। शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के पानी पाउच पर प्रतिबंध होने के बाद भी खुलेआम हम्माल कॉलोनी में पानी के पाउच का एक कारखाना चल रहा था। पाउच पर ना तो पैकिंग डेट लिखी जा रही थी ना एक्सपायरी। खाद्य विभाग को इसकी शिकायत मिलने पर टीम ने यहां छापा मारते हुए कारखाने से बड़ी मात्रा में पाउच और सामग्री जब्त की है। साथ ही इसके सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं। खाद्य औषधि विभाग को कल शिकायत मिली थी कि 198 हम्माल कॉलोनी में पूजा श्री पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर कारखाने में पानी के पाउच तैयार किए जा रहे हैं, जिन पर पैकिंग और एक्सपायरी डेट नहीं लिखी जा रही है। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिमाली सोनपाटकी ने टीम के साथ यहां छापेमार कार्रवाई की। मौके पर संचालक अंकुश जायसवाल कारखाना चलाता पाया गया। यहां 1600 से ज्यादा पानी की पाउच तैयार थे।
30 अन्य सैंपल भी लिए –
टीम ने कार्रवाई के दौरान हम्माल कॉलोनी में ही जय जिनेंद्र गृह उद्योग सहित अन्य कारखानों और दुकानों की भी जांच की। इस दौरान किराना और मसाले आदी के 30 सैंपल लिए गए। इन्हें भी जांच के लिए भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
पाउच पर नहीं थी निर्माण तिथि…सेम्पल भेजा
टीम ने जब जांच की तो किसी भी पाउच पर डेट नहीं लिखी थी। इस पर सभी पाउच जब्त करने के साथ ही निर्माण सामग्री भी जब्त की गई। पानी के पाउच के सैंपल लेकर भोपाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved