भोपाल (Bhopal)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) और बीजापुर (Bijapur) जिले के बॉर्डर इलाके टेकलगुड़ेक में मंगलवार (30 जनवरी) को सीआरपीएफ कोबरा (CRPF Cobra) और DRG की संयुक्त जवानों की टीम पर हुए नक्सली हमले (Naxalite attack) ने तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 14 जवान घायल हैं. इस नक्सली हमले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के भिंड (Bhind) जिले के जवान पवन कुमार (soldier Pawan Kumar ) शहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि भिंड जिले के शहीद हुए जवान पवन कुमार (soldier Pawan Kumar) अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. पवन कुमार की की शादी 2018 में ही हुई थी।
दरअसल मंगलवार को ही टेकलगुड़ेम में पुलिस ने नया कैंप स्थापित किया है. इस कैम्प की सुरक्षा में लगे कोबरा एसटीएफ-डीआरजी के जवान कैंप की स्थापना के बाद जूनागुड़ा-अलीगुड़ा इलाके में गश्त पर निकले हुए थे. दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल में भाग गए।
पत्नी को नहीं दी गई जानकारी
बताया जा रहा है कि दोनों ओर से करीब तीन से चार घंटे तक फायरिंग चली, इस दौरान नक्सलियों ने 100 से अधिक बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) जवानों पर दागे, जिससे14 जवान घायल हो गए, जबकि तीन जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों में मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव के पवन कुमार भी शामिल हैं. भिंड जिले के अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री के अनुसार पवन कुमार अमायन गांव तहसील मेहगांव निवासी किसान परिवार से थे. पवन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. उन्होंने आगे बताया कि पवन कुमार की शादी साल 2018 में ही हुई थी. शहीद पवन कुमार के घर पर उनकी पत्नी को इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved