• img-fluid

    राम मंदिर ने बंद पड़ी जूम एयरलाइन में भी फूंकी जान, आज से दिल्ली-अयोध्या के बीच भरेगी पहली उड़ान

  • January 31, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम धूमधाम से हो चुका है. अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) से अरबों रुपये का व्यापार अपने साथ आता देखा जा रहा है. विमानन सेक्टर आए दिन देश के कई शहरों से अयोध्या के लिए नई-नई उड़ान शुरू कर रहा है. अब अयोध्या ने एक बंद पड़ी एयरलाइन में जान फूंक दी है. कंपनी 31 जनवरी यानी आज से अपनी पहली उड़ान दिल्ली से अयोध्या के बीच शुरू करने जा रही है. हम घरेलू सेवाएं देने वाली जूम एयरलाइंस (zoom airlines) की बात कर रहे हैं.

    31 जनवरी, 2024 को दिल्ली से अयोध्या के बीच पहली उड़ान
    जूम एयरलाइंस (Zooom Airlines) 31 जनवरी, 2024 को दिल्ली से अयोध्या के बीच उड़ान भरकर अपनी वापसी करने वाली है. कंपनी की दूसरी यात्रा की पहली यात्री उड़ान के लिए बॉम्बार्डियर CRJ200ER विमान का उपयोग किया जाएगा. अयोध्या ने भारत में धार्मिक पर्यटन की नई लहर शुरू की है.


    जेक्सस एयर के नाम से 2013 में शुरू हुई थी जूम
    जूम एयरलाइंस की स्थापना अप्रैल, 2013 में जेक्सस एयर (Zexus Air) के नाम से हुई थी. फरवरी, 2017 में इसका परिचालन शुरू हुआ. हालांकि, एयरलाइन पर्याप्त हवाई यात्रियों को आकर्षित करने में असमर्थ रही. इसके बाद डीजीसीए (DGCA) ने सुरक्षा चिंताओं के चलते जुलाई, 2018 में अपने एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट को एक साल से अधिक समय के लिए निलंबित कर दिया था.

    सीईओ अतुल गंभीर ने रीलॉन्च का किया ऐलान
    जूम एयरलाइंस के सीईओ अतुल गंभीर ने इस मौके पर कहा कि कंपनी देश के कोने-कोने को जोड़ना चाहती है. हमें वापस मार्केट में आने से बहुत खुशी हुई है. हम अयोध्या और दिल्ली को जोड़ने वाली सेवाओं के साथ जूम एयरलाइंस के रीलॉन्च का ऐलान करते हैं. एयरलाइंस भारत में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए समर्पित है. नई उड़ान सेवाओं के जरिए हम लोगों, संस्कृतियों और क्षेत्रों को इस आध्यात्मिक केंद्र से जोड़ना चाहते हैं.

    सरकार के उड़ान प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएगी जूम
    उन्होंने कहा कि भारत में घरेलू सेक्टर में हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. इसका श्रेय कम लागत वाली एयरलाइन, बुकिंग प्रणाली, ग्राहक अनुभव और लचीले एयरलाइन शेड्यूल को जाता है. हम यात्रियों को शानदार अनुभव देने का पूरा प्रयास करेंगे. हम सरकार के उड़ान प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए छोटे शहरों के लिए ज्यादा से ज्यादा उड़ान शुरू करने पर विचार किया जाएगा.

    Share:

    सरकार 14 नए एयरपोर्ट में शुरू करने जा रही डिजी यात्रा सेवा, सुरक्षा जांच में यात्रियों को होगी सुविधा

    Wed Jan 31 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सरकार जल्द ही 14 और एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा (Digi Yatra) शुरू करने की तैयारी में है. साथ ही इस सेवा से विदेशी नागरिकों (foreign citizens) को भी जोड़ा जाएगा. घरेलू यात्रियों के लिए फिलहाल डिजी यात्रा सेवा 13 एयरपोर्ट पर उपलब्ध है. चेहरे को पहचानने वाली तकनीक (FRT) पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved