• img-fluid

    30 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

  • January 30, 2024

    1. लोकसभा चुनाव में 400 प्‍लस सीटों का लक्ष्‍य, इन राज्‍यों में जीत पक्‍की, अ‍ब बीजेपी की बंगाल पर नजर

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)के नेताओं की अगले महीने बड़ी बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)को लेकर फाइनल ब्लूप्रिंट तैयार (Final blueprint ready)किया जाएगा। पार्टी आलाकमान का मानना है कि देश के मतदाता भगवा दल के साथ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाने में सफल रहेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी को विकास और हिंदुत्व का चैंपियन बताते हैं। इसे लेकर खासतौर से अयोध्या में राम मंदिर बनने और अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की मजबूत स्थिति का हवाला दिया जाता है। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में पड़ी फूट से भी सत्ताधारी दल को बढ़त मिलती दिख रही है। इसके बावजूद, भाजपा आलाकमान 2024 के लोकसभा चुनाव को हल्के में नहीं लेने वाला है। उन्हें 2004 के इलेक्शन में मिली हार जरूर याद होगी। उस वक्त यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी एक बार फिर से केंद्र की सत्ता में वापसी करेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। इसे ध्यान में रखकर ही पार्टी के टॉप लीडर्स की ओर से हर एक राज्य को लेकर अलग से चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है। खासतौर से उन राज्यों पर अधिक फोकस किया जा रहा है जहां पार्टी की स्थिति कमजोर है। इस बात का पूरा प्रयास किया जा रहा है कि कैसे 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति हर एक राज्य में मजबूत नजर आए।

    2. Land For Job Case: लालू के बाद तेजस्वी यादव से ED करेगी पूछताछ, जानिए लालू से 10 घंटे क्या-क्या पूछे सवाल?

    नौकरी के बदले जमीन घोटाले (land scam)में आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूर्व डिप्टी सीएम (former deputy cm)और राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav)के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ (Questioning of Tejashwi Yadav)करेगी। इससे पहले सोमवार को लालू यादव से ईडी ने 10 घंटे लंबी पूछताछ की। सुबह करीब सवा 11 बजे लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे। इसके बाद उन्हें कार्यालय के दूसरे तल पर ले जाया गया। फिर पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ। रात नौ बजे लालू ईडी दफ्तर से बाहर आए। पूछताछ के लिए दिल्ली ईडी मुख्यालय से करीब 12 अधिकारियों की विशेष टीम पटना आई है, जिसमें केस के अनुसंधान अधिकारी समेत अन्य शामिल हैं। पूछताछ की पूरी प्रक्रिया के बारे में अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। परंतु सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल 2004 से 2009 के बीच नौकरी के बदले जमीन मामले से जुड़े 50 से अधिक सवाल पूछे गए। इतनी लंबी पूछताछ के दौरान लालू प्रसाद को चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम का नाश्ता भी दिया गया। डॉक्टर की तरफ से लिखी हुई सभी दवाइयां भी उन्हें निर्धारित समय पर खाने की अनुमति दी गई। इन दवाइयों को खिलाने के लिए कुछ अंतराल पर बेटी मीसा भारती को अकेले कार्यालय के अंदर आने की अनुमति दी जाती थी।

    3. इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी को 10 साल जेल की सजा, गोपनीय सूचना लीक करने के दोषी

    पाकिस्तान (pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (imran khan) और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (shah mehmood qureshi) को गोपनीय सूचना (confidential information) लीक (leaking) करने के मामले 10-10 साल जेल (ten year jail) की सजा सुनाई गई है। दोनों को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गठित की गई विशेष अदालत ने गोपनीय सूचना लीक करने का दोषी पाया। इमरान खान (71 वर्षीय) और शाह महमूद कुरैशी (67 वर्षीय) रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान को एक जनसभा के दौरान गोपनीय कूटनीतिक दस्तावेज को सार्वजनिक करने का दोषी पाया गया। इमरान खान के प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान यह घटना घटी थी। जिस दस्तावेज को सार्वजनिक किया गया, उसे अमेरिका स्थित पाकिस्तानी दूतावास द्वारा भेजा गया था। इमरान खान के पास से वह दस्तावेज कथित तौर पर बरामद नहीं हुआ है।


    4. केरल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में बड़ा फैसला, PFI से जुड़े 15 दोषियों को फांसी की सजा

    केरल (Kerala) की एक अदालत (court) ने अलप्पुझा में दो साल पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता की हत्या (killing) के मामले में प्रतिबंधित इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े 15 दोषियों (15 culprits) को मौत की सजा (Death Penalty) सुनाई है। भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा के नेता के मर्डर केस में कोर्ट ने इन्हें एक हफ्ते पहले ही दोषी करार दिया था। मामले में मावेलिक्कारा की अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने अब सजा का एलान किया है। सजा का एलान अतिरिक्त जिला जज वीजी. श्रीदेवी की तरफ से किया गया। अभियोजन पक्ष ने मामले में दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी और कहा था कि सभी दोषी प्रशिक्षित हत्यारे हैं। जिस क्रूर तरह से इन लोगों ने पीड़ित को उसकी मां-पत्नी और बच्चों के सामने मारा, वह दुर्लभतम अपराध की श्रेणी में आता है।

    5. चंडीगढ़ मेयर चुनाव: ‘इंडिया गठबंधन’ को झटका, बहुमत के बावजूद हारी AAP-कांग्रेस, BJP ने जीता चुनाव

    बिहार में नीतीश कुमार के झटका देने के बाद अब चंडीगढ़ (Chandigarh) में ‘इंडिया गठबंधन’ (‘India Alliance’) को झटका लगा है. कांग्रेस (Congress( और ‘आप’ (AAP) चंडीगढ़ से अच्छी खबर नहीं आई है. मेयर चुनाव (Mayor Elections) में ‘इंडिया गठबंधन’ को भाजपा (BJP) ने मात दी है. आठ साल बाद चंडीगढ़ को नया मेयर मिला है. मेयर के लिए भाजपा (BJP) को कुल 16 वोट मिले, जबकि 12 वोट गठबंधन को मिले हैं. भाजपा के मनोज सोनकर नए मेयर बन गए हैं. 8 वोट को खारिज किया गया है. कुल चार वोट से भाजपा ने यह चुनाव जीता है. जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे से चंडीगढ़ मेयर के लिए चुनाव शुरू होना था. लेकिन 38 मिनट की देरी पर प्रिजाइडिंग अफसर अनिल मसीह पहुंचे. इसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान सभी काउसिंलर्स को चुनावी प्रक्रिया समझाई गई. इसके बाद, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने सबसे पहले वोट डाला. इसके बाद वार्ड नंबर से लेकर अन्य पार्षदों ने वोट डाला. करीब पौने दो घंटे तक वोटिंग प्रक्रिया हुई और साढ़े बारह बजे तक सभी 36 वोट पोल हुए. चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद कांग्रेस और भाजपा पार्षदों ने हंगामा भी किया है. प्रिजाइडिंग अफसर पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.

    6. झारखंड के CM हेमंत सोरेन आए सामने, 2 दिन से जगह-जगह तलाश रही थी ED

    इस वक्त झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अपने रांची आवास (residence) से बाहर निकले हैं. दरअसल पिछले 2 दिनों से सीएम हेमंत सोरेन की तलाश हो रही थी लेकिन उनके लोकेशन का कुछ पता नहीं चल रहा था. ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले (land scam cases) में पिछले 2 दिनों से झारखंड के मुख्यमंत्री को दिल्ली स्थित उनके आवास समेत रांची में भी तलाश रही थी लेकिन सीएम हेमंत सोरेन का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम आवास से निकल गए हैं. हालांकि वो रांची कब और कैसे पहुंचे इसको लेकर अभी तक कुछ साफ जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, कहा जा रहा है कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में वह शामिल हो सकते हैं. सूत्र यही बता रहे हैं कि झारखंड सीएम कल रात ही मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं.


    7. संसद के बजट सत्र से पहले बड़ा कदम, सारे सस्पेंड सांसदों का निलंबन होगा रद्द

    संसद (Parliament) का बजट सत्र (budget session) कल से शुरू होने वाला है. इस सत्र से ठीक पहले सभी निलंबित सांसदों (Suspended MPs) का निलंबन रद्द कर दिया जाएगा. समाचार एजेंसी के मुताबिक, निलंबित सांसदों के निलंबन को रद्द करने के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने यह जानकारी दी है. प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘सभी (निलंबन) रद्द किए जाएंगे. मैंने (लोकसभा) अध्यक्ष और (राज्यसभा) सभापति से बात की है, मैंने उनकी ओर से भी अनुरोध किया है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘यह अध्यक्ष और सभापति के क्षेत्राधिकार में आता है. इसलिए, हमने उन दोनों से अनुरोध किया है कि वे संबंधित विशेषाधिकार प्राप्त समितियों से बात करें, निलंबन रद्द करें और उन्हें सदन में आने का अवसर दें. दोनों इस पर सहमत हो गए. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या निलंबित सांसद कल से सदन में आएंगे तो उन्होंने कहा, ‘हां.’

    8. सिर्फ बजट ही नहीं आपकी जेब को हिला डालेंगे एक फरवरी के 7 बदलाव

    साल का फरवरी (February) महीना काफी अहम होता है. इस महीने (Months) की पहली तारीख को देश का बजट (country’s budget) पेश होता है. साथ ही इस दिन की पहली तारीख को कई बदलाव भी होते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. साल की पहली तारीख को बजट पेश होने के साथ घरेलू गैस सिलेंडर (domestic gas cylinder) की की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. साथ ही नए एनपीस विड्रॉल नियमों से लेकर इंस्टैंट पेमेंट सर्विस (Instant Payment Service) लिमिट में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एक फरवरी से बजट के अलावा और कौन—कौन से बदलाव देखने को मिल सकते हैं.  1 फरवरी से यूजर्स जल्द ही केवल रिसीवर का मोबाइल नंबर और बैंक का नाम एड कर IMPS के माध्यम से मनी ट्रांसफर कर सकेंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, इसमें बेनिफिशरी जोड़ने की जरूरत नहीं है और IFSC कोड की भी जरूरत नहीं है. 31 अक्टूबर, 2023 के एनपीसीआई सर्कूलर में कहा गया है कि सभी मेंबर्स से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें और 31 जनवरी 2024 तक सभी आईएमपीएस चैनलों पर मोबाइल नंबर + बैंक नाम के माध्यम से फंड ट्रांसफर शुरू करने और स्वीकार करने का अनुपालन करें.


    9. बजट सत्र को लेकर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 30 पार्टियों के 45 नेता हुए शामिल

    बजट सत्र (budget session) से पहले केंद्र सरकार (Central government0 ने आज यानी मंगलवार को सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई. इस बैठक में 30 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. संसद परिसर (Parliament Complex) की लाईब्रेरी में आयोजित इस बैठक में सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद थे. वहीं, कांग्रेस की तरफ से के सुरेश और प्रमोद तिवारी, जबकि टीएमसी की तरफ से सुदीप बंधोपाध्याय मौजूद थे. 30 पार्टियों से 45 नेता इस सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में 30 पार्टीयों से 45 नेता शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमारा जोर राष्ट्रपति अभिभाषण और बजट पर होगा. शुक्रवार से राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी. अंतिम सत्र होगा पर हमने कहा है कि जो आपके कुछ सवाल हैं उसका जवाब अगले टर्म में देंगे. नियमों के मुताबिक, हर मुद्दे पर चर्चा को सरकार तैयार है. हमने आग्रह किया कि प्लेकार्ड लेकर सदन में ना आए ताकि कार्रवाई करने के लिए चेयर मजबूर हो. जो भी निलंबित हैं, जिनका मामला प्रिविलेज कमिटी के सामने है, उनका निलंबन वापस होगा. जोशी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ‘ब्रेन डेड’ है.

    10. लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मैनपुरी से डिंपल यादव को उतारा

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर टिकटों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सीट शेयरिंग पर जारी बातचीत के बीच आज मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (dimple yadav) को मैनपुरी संसदीय सीट (Mainpuri parliamentary seat) से उतारा गया है जबकि फिरोजाबाद सीट से अक्षय यादव को मैदान में उतारा गया है. धर्मेंद्र यादव बदायूं सीट से चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी ने आज 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. संभल लोकसभा सीट से बुजुर्ग नेता शफीकुर्रहमान बर्क को उतारा गया है. जबकि फिरोजाबाद संसदीय सीट से अक्षय यादव और मैनपुरी सीट से डिंपल यादव तो बदायूं से धर्मेंद्र यादव चुनावी ताल ठोंकेंगे. इस तरह से पहली लिस्ट में प्रदेश की सियासत में बेहद अहम माने जाने वाले यादव परिवार के 3 सदस्य शामिल हैं. इस लिस्ट में अखिलेश यादव का नाम नहीं है.

    Share:

    गेहूं के समर्थन मूल्य और संकल्प पत्र को लेकर जीतू पटवारी ने फिर दी सरकार को चेतावनी

    Tue Jan 30 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश में बजट सत्र (Budget session in Madhya Pradesh) से पहले सियासी पारा हाई बना हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress President Jitu Patwari) एकदम रोल में है और लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. सोमवार को उन्होंने बीजेपी के संकल्प को निशाने पर लिया और गेहूं के समर्थन मूल्य (support […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved