• img-fluid

    इंदौर: समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत 24 फरवरी को होगा शिविर का आयोजन!

  • January 30, 2024

    इंदौर: मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय जबलपुर के अनुमोदन अनुसार “समाधान आपके द्वार” योजना के अंतर्गत 24 फरवरी को संपूर्ण मध्य प्रदेश में शिविरों का आयोजन किया जाना है। समाधान आपके द्वारा योजना के अंतर्गत विद्युत विभाग, वन विभाग, नगर निगम ,राजस्व एवं टैक्स विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के प्री लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।

    राजस्व, पुलिस ,वन एवं विद्युत से संबंधित विवादों का अधिकांश भाग ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित होता है जिनमें कई प्रकरण समझौता योग्य होते हैं, अतः ऐसा विचार किया गया कि यदि एक ऐसा तंत्र तैयार किया जाए जिससे कि ऐसे प्रकरणों को वैकल्पिक विवाद समाधान के माध्यम जैसे मध्यस्थता ,लोक अदालत एवं सुलह के द्वारा उनके अंकुरण के स्तर पर ही निराकृत किया जा सके इससे न केवल सारभूत रूप से न्यायालय एवं न्यायाधिकरणों में लंबित प्रकरणों में कटौती होगी बल्कि बड़ी संख्या में जनमानस को मुकदमे बाजी की अवांछित कठिनाई से भी बचाया जा सकेगा।


    प्रारंभिक स्तर पर ही मुकदमों को पक्षकारों के मध्य सौहाद्र पूर्ण तरीके से समाप्त किए जाने के उद्देश्य से समाधान आपके द्वारा योजना की परिकल्पना की गई एवं इसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर समझौते योग्य प्रकरणों को जैसे की न्यायपालिका, राजस्व,पुलिस, वन एवं विद्युत विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनका निराकरण करना है।

    इसी उद्देश्य से आज दिनांक 30 जनवरी को शाम 4:00 बजे से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बीपी शर्मा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आसिफ अहमद अब्बासी जी के द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन कर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाने के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। आम जनता से अपील की गई है कि वह समाधान आपके द्वारा योजना के अंतर्गत अपने प्रकरणों का निराकरण कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

    Share:

    कलेक्टर आशीष सिंह की जनसुनवाई में दिव्यांगों के लिए संवेदनशील पहल

    Tue Jan 30 , 2024
    शासकीय कार्यों और प्रमाण पत्रों के लिए अब दिव्यांगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए मिली बड़ी सौगात कलेक्टर कार्यालय में प्रारंभ हुई एकल खिड़की-पोर्टल भी होगा शीघ्र लांच-रोजगार दिव्यांग मेला भी लगेगा इंदौर। जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने आज दिव्यांगजनों की समस्याओं को उनके बीच पहुंचकर गंभीरता के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved