• img-fluid

    शीशाबाड़ी में किसानों से उनकी समस्याओं पर बात की कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  • January 30, 2024


    पूर्णिया । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने शीशाबाड़ी में (In Shishabadi) किसानों से (To Farmers) उनकी समस्याओं पर (About their Problems) बात की (Spoke) । राहुल गांधी इन दिनों अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के क्रम में बिहार में हैं। मंगलवार को उन्होंने किसानों की समस्याओं पर उनसे बात की । इस दौरान राहुल गांधी सिर पर गमछा बांधे नजर आए। वे सड़क किनारे एक ढाबे पर रुके और कुछ लोगों के साथ चाय की चुस्की भी ली ।


    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्णिया के सिकंदरपुर पंचायत स्थित शीशाबाड़ी में किसानों के साथ चौपाल की। इस मौके पर किसानों ने अपनी समस्या रखी । राहुल गांधी ने किसानों के भूमि अधिग्रहण मामले पर कहा कि वे लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे और जब उनकी सरकार बनेगी तो किसानों के हित में काम किए जाएंगे ।

    किसानों से संवाद के दौरान राहुल गांधी ने साफ किया कि वे यहां खोखली बातें नहीं कर रहे हैं। हमने किसानों का 72,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। हम भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आए थे । जब छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमारी सरकार थी तो हमने उपज की सही कीमत दी थी । उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए काफी काम किए हैं। आने वाले समय में भी हम किसानों के हित में काम करेंगे ।

    इस मौके पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी, वहीं राहुल गांधी ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर किसानों के साथ मौन भी रखा । राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखने वाले किसानों ने कहा कि वे ऋण के बोझ तले डूबे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं लेती । इस क्रम में कस्बा और पूर्णिया के बीच एनएच के किनारे एक ढाबे में रुके और चाय की चुस्की भी ली ।

    Share:

    झारखंड में सियासी हलचल तेज, हेमंत सोरेन ने बुलाई बड़ी बैठक, क्या पत्नी कल्पना को बनाएंगे मुख्यमंत्री?

    Tue Jan 30 , 2024
    रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) के आज सामने आते ही झारखंड में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गयी है. सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मंगलवार को सबके सामने आते ही बापू वाटिका में अपने विधायकों से मुलाकात की और उसके बाद महात्मा गांधी (Mahatma […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved