नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में सत्ता में परिवर्तन को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सेक्यूलरिज्म (secularism) के चौधरियों ने बीजेपी (BJP) को दो बार जितवा दिया लेकिन गाली सिर्फ उनकी पार्टी को दी जाती है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने कहा, “2015 से कई “बुद्धिजीवियों” और “नेताओं” से मैं गालियां खा रहा हूं क्योंकि मैंने बिहार में महागठबंधन का साथ नहीं दिया. तब भी और 2022 में भी, मैंने कहा था की नीतीशवा बीजेपी में वापस जाएंगे, ये इन लोगों की सियासी समझ का साफ सबूत है कि ये हर बार गलत साबित हुए हैं.”
बिहार की जनता से की अपील
राज्य की जनता से अपील करते हुए उन्होंने आगे कहा, “बिहार की अवाम को अब फैसला करना होगा: या तो आप अपनी सियासी आवाज मजबूत करिए, या फिर सियासी लाचारी को अपना मुकद्दर बना लीजिए. ख्वाब-ए-गफलत में रहना अब मुमकिन नहीं. ये सेकुलरिज्म के चौधरियों ने बीजेपी को दो बार जितवा दिया, लेकिन गाली एआईएमआईएम को ही पड़ती है.”
नीतीश कुमार को लिया निशाने पर
इससे पहले बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी तीनों ही पार्टियों पर हमला किया था. उन्होंने इन तीनों पार्टियों पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि वो अक्सर कहा करते थे कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम है लेकिन अब जेडीयू प्रमुख ने बेशर्मी से उनके साथ हाथ मिला लिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved