नई दिल्ली: बजट सत्र (budget session) से पहले केंद्र सरकार (Central government0 ने आज यानी मंगलवार को सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई. इस बैठक में 30 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. संसद परिसर (Parliament Complex) की लाईब्रेरी में आयोजित इस बैठक में सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद थे. वहीं, कांग्रेस की तरफ से के सुरेश और प्रमोद तिवारी, जबकि टीएमसी की तरफ से सुदीप बंधोपाध्याय मौजूद थे. 30 पार्टियों से 45 नेता इस सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए.
बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में 30 पार्टीयों से 45 नेता शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमारा जोर राष्ट्रपति अभिभाषण और बजट पर होगा. शुक्रवार से राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी. अंतिम सत्र होगा पर हमने कहा है कि जो आपके कुछ सवाल हैं उसका जवाब अगले टर्म में देंगे. नियमों के मुताबिक, हर मुद्दे पर चर्चा को सरकार तैयार है. हमने आग्रह किया कि प्लेकार्ड लेकर सदन में ना आए ताकि कार्रवाई करने के लिए चेयर मजबूर हो. जो भी निलंबित हैं, जिनका मामला प्रिविलेज कमिटी के सामने है, उनका निलंबन वापस होगा. जोशी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ‘ब्रेन डेड’ है.
बजट सत्र में ज्यादा ताकत से उठाएंगे जनता की आवाज
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा उन्होंने इस बैठक में हमने बेरोजगारी और मंहगाई के मुद्दे को उठाया और बजट सत्र में भी उठाएंगे. संवैधानिक ढांचे को खत्म किया जा रहा है. राहुल पर असम में हमला किया गया. झारखंड के सीएम और लालू के साथ जो हो रहा है. इस मुद्दे को उन्होंने बैठक में उठाया. चीन के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. मणिपुर हिंसा को उठाया. इसके अलावा उन्होंने बैठक में देश पर बढ़ते कर्ज के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि भारत कर्ज के बोझ के तले दबता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सांसदों का निलंबन ठीक नहीं था. इस सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. यह सरकार अलिखित तानाशाही सरकार है. जदयू का असली चेहरा सामने आ गया है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि संसद में इस बार पहले से ज़्यादा ताकत से जनता की आवाज उठाएंगे.
देश में ध्वस्त हो गया संघीय ढांचा- सुदीप बंधोपाध्याय
वहीं, टीएमसी नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि देश में संघीय ढांचा ध्वस्त हो गया है. बंगाल को क्यों टारगेट किया जा रहा है. करते हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, बंगाल सरकार से डरती है. नीतीश कुमार पलटीबाज हैं. बंधोपाध्याय ने कहा कि इंडिया अलायंस में बड़ी पार्टी कांग्रेस के ऊपर निर्भर करता है कि वे कैसे चलाते हैं. हम बंगाल में अकेले लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में बीजेपी को हराना चाहती है लेकिन बंगाल में वो टीएमसी को हराना चाहती है. बंगाल में कांग्रेस, बीजेपी और सीपीएम के साथ मिलकर ममता को हराना चाहती है. इसलिए हम लोग अकेले लड़ रहे हैं. हम 42 सीटें जीतेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved