• img-fluid

    इंदौर में खुली प्रदेश की पहली सिंगल विंडो, हाथों-हाथ होगा दिव्यांगों का काम

  • January 30, 2024

    इंदौर। नवाचारों के लिए लोकप्रिय इंदौर (Indore) में कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने दिव्यांगों (disabled people) की परेशानियों को समझते हुए मंगलवार को तुरंत सिंगल विंडो (single window) शुरू करने के आदेश दिए। कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद यह सिंगल विंडो आज से ही इंदौर कलेक्टर कार्यालय (Indore Collector Office) के ग्राउंड फ्लोर पर शुरू कर दी गई है। इसमें नगर निगम (Nagar Nigam) और कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी दिव्यांगों की परेशानी पूरे सप्ताह सुनेंगे। यह सिंगल विंडो से दिव्यांगों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनेगा और आधार कार्ड और समग्र आईडी अपडेशन भी किए जाएंगे। इसके साथ दिव्यांग कृत्रिम अंगों के लिए भी यहां पर आवेदन कर सकेंगे।


    कलेक्टर आशीष सिंह ने यह भी आदेश दिए हैं की सिंगल विंडो शुरू करने के साथ ही जल्द दिव्यांगों के लिए पोर्टल भी शुरू किया जाए ताकि उन्हें कलेक्टर कार्यालय तक भी ना आना पड़े। इस पोर्टल की मदद से घर बैठे ही समग्र आईडी, आधार कार्ड अपडेशन और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने जैसे काम हो जाएंगे। साथ ही कृत्रिम अंगों के लिए भी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

    कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर 20 फरवरी को दिव्यांगों की मदद के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।इसमें जो दिव्यांग अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उन्हें अधिकारियों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में लाभ दिलाया जाएगा। इसके साथ जो दिव्यांग रोजगार करना चाहते हैं उन्हें शहर की प्रमुख कंपनियों में नौकरियां दिलाई जाएंगी। शहर की इच्छुक कंपनियां भी इस रोजगार मिले के लिए आवेदन कर सकती हैं।

    Share:

    साइंस कालेज में कार्यशाला में 4 विवि और 27 महाविद्यालय के छात्र शामिल हुए

    Tue Jan 30 , 2024
    उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय ने क्लाइमेट क्लॉक असेंबली कार्यशाला का आयोजन एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के सहयोग से किया गया जिसमें चार विश्वविद्यालयों सहित 27 कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नलिनी लंगर थी। अध्यक्षता प्रो.डॉ. अर्पण भारद्वाज ने की। इस मौके पर इंजीनियर शौर्यप्रताप सिंह की मौजूदगी में छात्रदलों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved