नई दिल्ली (New Delhi)। पूर्व भारतीय स्पिन लीजेंड और कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड (India vs England) पहले टेस्ट में भारत की हार के टर्निंग पॉइंट बताए हैं। इसी के साथ इस दिग्गज खिलाड़ी ने दूसरी पारी में भारतीय टीम की अप्रोच पर भी सवाल उठाए हैं। पहले दो दिन तक मैच पर शिकंजा कसे रहने के बावजूद भारत ने यह मैच गंवाया।
बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड ने अपना बैजबॉल अंदाज दिखाते हुए आखिरी दो दिन में बाजी पटली और मुकाबले को 28 रन से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया की अप्रोच पर सवाल उठाते हुए अनिल कुंबले ने कहा कि दूसरी पारी में भारत का प्रदर्शन साधारण था, वहीं फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों के सिर नीचे गिरे हुए थे। 231 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय ऐसा था जब भारत का स्कोर 42 बिना किसी विकेट के नुकसान के था, मगर इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।
पूर्व स्पिनर ने आगे कहा “इंग्लैंड पिछले दो दिनों में शानदार रहा। भारत बहुत साधारण था। मैदान में आप देख सकते थे कि फील्डिंग करते वक्त सिर नीचे गिर रहे थे, लेकिन इंग्लैंड को श्रेय जाता है, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने आकर गेंदबाजी की वह लाजवाब था।”
कुंबले ने इसी के साथ टॉम हार्टली की तारीफ में कहा, “डेब्यू कर रहे खिलाड़ी टॉम हार्टले को उनकी पहली ही गेंद पर छक्का लग जाता है। फिर, पहले पांच ओवर में वह लगभग सात रन प्रति ओवर की दर से रन खर्च रहे थे। इसके बाद कमबैक करना और वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करना, पहली पारी में दो और दूसरी पारी में सात विकेट लेना और इंग्लैंड के लिए मैच जीतना बिल्कुल शानदार था। इंग्लैंड ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved