भोपाल। वाहनों के संचालन का मामला सुप्रीम कोर्ट से निपटा, मार्च तक नई कंपनी के काम संभालने की उम्मीद, नई कंपनी को जिम्मेदारी मिलने पर नए वाहन आएंगे, चरणबद्ध तरीके से बढ़ेगी वाहनों की संख्या, अभी एक हजार वाहनों से पुलिस कर रही पेट्रोलिंग, जिसमे अभी कंडम वाहन के चलते एक हजार में से 150 से 200 वाहन हर समय अनफिट रहते हैं।
नई कंपनी को जिम्मेदारी मिलने पर नए वाहन आ जाएंगे। प्रदेश में डायल-100 वाहनों के संचालन के लिए सितंबर 2022 में 690 करोड़ रुपये की निविदा निकाली गई थी, लेकिन समय बढ़ने के साथ अब यह राशि 1350 करोड़ रुपये हो गई है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि समय बढ़ने के साथ कुछ नई सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं, जिससे संचालन का खर्च बढ़ गया है।अभी काम कर रही बीवीजी कंपनी का कार्यकाल 2020 में ही पूरा हो चुका है, पर नई कंपनी नहीं आने के कारण तीन वर्ष से छह-छह माह के लिए उसका कार्यकाल बढ़ाया जाता रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved