img-fluid

भाजपा का जदयू के साथ सरकार बनाने का फैसला, डिप्टी सीएम के लिए सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नाम तय

January 28, 2024

पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच नीतीश के एनडीए में आने का एलान करते हुए भाजपा (BJP) ने एलान किया कि विधायक दल ने जदयू (JDU) के साथ जाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। इसी के साथ पार्टी ने एलान किया कि बैठक में सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को विधायक दल का नेता चुना गया है, जबकि विजय सिन्हा (Vijay Sinha) को उपनेता चुना गया है। इसी के साथ भाजपा की तरफ से इन दोनों नेताओं की उपमुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर दी गई है।


बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा, “…यह मेरे लिए भावुक क्षण है कि आज सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल के नेता के तौर पर मेरा चयन किया गया। मैं पार्टी नेतृत्व और सभी विधायकों का धन्यवाद देता हूं।”

वहीं बिहार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “विधायक दल की बैठक में…सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है।”

उधर भाजपा नेता संजय जयसवाल ने कहा, “जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता… प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के हित में निर्णय किया है।”

Share:

Bihar: 'सब ठीक नहीं चल रहा था', नीतीश कुमार ने बताई इस्तीफे की वजह

Sun Jan 28 , 2024
पटना: बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गवर्नर (Governor) पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने इस्तीफा दे दिया है. सरकार (Goverment) को समाप्त कर दिया. नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी की राय से ये फैसला लिया है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved