• img-fluid

    PM मोदी को फोन मिलाओ, अमित शाह से बात कराओ…बीच सड़क बैठकर केरल के राज्यपाल ने क्यों कही ये बात

  • January 27, 2024

    नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल (Governor of Kerala) और SFI कार्यकर्ता फिर आमने-सामने हैं। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) ने काले झंडे दिखाए जाने से भड़क गए और कोल्लम में बीच सड़क कुर्सी लगाकर बैठ गए। वे SFI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां से नहीं जाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को फोन मिलाओ। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से बात कराओ। उनके बात होने के बाद ही वे हटेंगे। जैसे-तैसे उन्हें समझा बुझाकर सड़क किनारे बैठाकर ट्रैफिक बहाल कराया, लेकिन वे अपनी बात पर अड़े हैं। पुलिस-अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

    गवर्नर के विरोध प्रदर्शन का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सत्तारूढ़ CPI (M) की स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन SFI (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान केरल को शनिवार सुबह काले झंडे दिखाए। इससे वे नाराज हो गए और MC रोड पर उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया। वे पहले बीच सड़क बैठ गए। पुलिस अधिकारियों ने समझाया तो वे चाय की दुकान के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गए और कहा कि मैं यहां से नहीं हटूंगा। पुलिस SFI का साथ दे रही है। कानून तोड़ रही है। SFI के वर्कर्स अपराधी हैं।


    गवर्नर खान के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 13 SFI कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इससे छात्र नेता भड़क गए और उन्होंने कहा कि अभी तो हम धरना नारेबाजी कर रहे थे। अब सरकार को दिखाएंगे कि विरोध की ताकत क्या होती है? अब SFI कतई समझौता करने के मूड में नहीं।

    दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल विश्वविद्यालय सीनेट के लिए 4 स्टूडेंट्स को अपॉइंट किया, लेकिन केरल सरकार ने आरोप लगाया कि नियुक्त किए गए छात्र RSS से जुड़े हैं। उनकी विधारधारा RSS वाली है। इसका विरोध जताते हुए सत्तारुढ़ CPI (M) की स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन SFI ने दिसंबर 2023 से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस बीच 12 दिसंबर 2023 को गवर्नर आरिफ SFI पर उन पर हमला करने का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रदेश के CM पिनराई विजयन ने उन पर हमला कराया है। CM काफी बेशर्म हैं। इसके बाद विवाद गहरा गया।

    Share:

    छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा की नजर, कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे मंत्री प्रहलाद पटेल

    Sat Jan 27 , 2024
    छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Electiom) को लेकर जोर शोर से तैयारी कर रही है. प्रदेश में बीजेपी सबसे ज्यादा फोकस छिंदवाड़ा (Chhindwara) लोकसभा सीट पर कर रही है. 2019 के चुनाव में एक छिंदवाड़ा सीट ही थी जहां से बीजेपी हारी थी. नतीजतन इस बार सबसे ज्यादा फोकस बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved