डेस्क: वनप्लस ने हाल ही में अपने दो लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन को लॉन्च किया है. सीरीज़ में वनप्लस 12 और वनप्लस 12R मौजूद है, और इवेंट में वनप्लस बड्स 3 को भी पेश किया गया है. अब मालूम हुआ है कि कंपनी वनप्लस 12R का स्पेशल एडिशन Genshin Impacts पेश कर रही है जिसे ग्लोबली 28 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.
ये स्पेशनल एडिशिन एलेक्ट्रो वायलेट कलर में पेश किया जाएगा, जिसमें कि यूनीक डिज़ाइन एलिमेंट मिलता है. सॉफ्टवेयर अपग्रेड और अलग लुक के अलावा ये फोन हर मामले में मौजूदा वनप्लस 12R की तरह ही होगा.
बता दें कि स्टैंडर्ड वनप्लस 12R के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹39,999 और 16GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹45,999 रखी गई है. इस फोन की ओपेन सेल 6 फरवरी से शुरू होगी.
स्टैंडर्ड वनप्लस 12R में LTPO4.0 के सपोर्ट के साथ 6.78-इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले दिया गया है, जिसका मतलब ये है कि ऐप चलने के आधार पर स्मार्टफोन 1-120Hz तक रिफ्रेश रेट पर चल सकता है.
कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है जिसे सभी ग्राफिक्स टास्क के लिए एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. वनप्लस 12R 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो मिलता है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ग्राहकों को इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. पावर के लिए वनप्लस 12R में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, और ये 100W SUPERVOOC चार्जर के साथ आती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved