नई दिल्ली: भारत में पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली भारतीय टीम की हार ने क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया था. हर किसी को इसी बात का अफसोस था कि आईसीसी ट्रॉफी को अपने घर पर जीतने का एक बेहतरीन मौका हाथ से निकल गया. भारतीय फैंस के लिए आईसीसी की तरफ से अच्छी खबर सामने आई है. भारत में अगले साल एक नहीं बल्कि दो विश्व कप का आयोजन होने वाला है.
आईसीसी के अगले चार साल के इवेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है. साल 2024-2027 के बीच होने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स का शेड्यूल सामने आया है जिसमें भारत के पास दो आईसीसी विश्व कप की मेजबानी है. वहीं इंग्लैंड को ही आईसीसी ने अगले दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आयोजन करने की जिम्मेदारी दी है. पाकिस्तान को अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है.
आईसीसी के अगले चार साल के इवेंट्स लिस्ट पर ध्यान दें तो भारत के पास महिला विश्व कप की मेजबानी है. अक्टूबर-नवंबर के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर भारत पुरुष टी20 विश्व कप की मेबजानी भी करेगा. अक्टूबर-नवंबर में ही इस टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाना है.
आईसीसी के 2024 से 2027 के बीच खेले जाने वाले इवेंट के शेड्यूल के मुताबिक 13 इवेंट्स के मेजबान के नाम सामने आए हैं. पाकिस्तान अगले साल यानी 2025 के पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा. 2026 में पुरुष अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी नामीबिया और जिम्बाब्वे मिलकर करेंगे. जबकि 2027 पुरुष वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की मेजबानी में होगा. 2027 में नेपाल को बांग्लादेश के साथ मिलकर महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका मिलेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved