• img-fluid

    IND vs ENG : टेस्ट सीरीज में फॉर्म में आए जडेजा, गेंदबाजी ही नहीं बल्‍लेबाजी में भी कर रहे बेहतर प्रदर्शन

  • January 27, 2024

    हैदराबाद (Hyderabad) । भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. जडेजा ने पहली पारी में तीन विकेट लिए. फिर उन्होंने बल्ले से भी धांसू खेल दिखाते हुए अब तक 81 रन बना लिए हैं. जडेजा के पास आज शतक लगाने का भी मौका रहेगा. टीम इंडिया का स्कोर भी दूसरे द‍िन के समापन पर 7 व‍िकेट के नुकसान पर 421 रन हो चुका है.


    2019 से यूं बदला जडेजा का गेम
    मुकाबले में इंग्लैंड के पास भारत को बड़ी लीड लेने से रोकने का अच्छा चांस था. मगर जडेजा ने जिस तरह का खेल दिखाया, उसने मेहमान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पहले रवींद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हुआ करते थे, जो गेंदबाजी के साथ-साथ थोड़ी बल्लेबाजी कर लेते थे. लेकिन साल 2019 से उनका नजरिया पूरी तरह बदल चुका है. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अब बल्ले से भी लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं.

    रवींद्र जडेजा ने साल 2012-2018 के दौरान अपने टेस्ट करियर में 59 मैच खेलकर 1404 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 31.20 का रहा था और उन्होंने 9 अर्धशतक के अलावा एक शतक लगाया था. हालांकि 2019 से बतौर बल्लेबाज उनके प्रदर्शन में जबरदस्त तब्दीली आई है. 1 जनवरी 2019 से अभी तक रवींद्र जडेजा ने 29 टेस्ट मैचों में 1481 रन बनाए हैं. इस दौरान जडेजा का औसत 44.87 का रहा है. जडेजा ने इस दौरान 2 शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं.

    रवींद्र जडेजा के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 69 टेस्ट मैच खेले हैं. जडेजा ने इस दौरान 36.98 के एवरेज से 2885 रन बनाए हैं. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक और 20 अर्धशतक लगाया है. गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा 24.12 की औसत से 278 विकेट झटक चुके हैं. जडेजा टेस्ट में 12 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. जडेजा आईसीसी रैंकिंग में भी इस वक्त टेस्ट में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं.

    स्टोक्स से बेहतर है जडेजा का एवरेज
    देखा जाए तो रवींद्र जडेजा का बैटिंग एवरेज इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स से भी बेहतर है. स्टोक्स को मौजूदा दौर का बेस्ट ऑलराउंडर माना जाता है. गेंदबाजी में तो जडेजा अंग्रेज कप्तान से काफी आगे हैं. बेन स्टोक्स ने 98 टेस्ट मैच खेलकर 6187 रन बनाए हैं. स्टोक्स का बल्लेबाजी औसत 36.60 का रहा है. बॉलिंग में बेन स्टोक्स 197 विकेट ले चुके हैं और उनका एवरेज 32.07 का रहा है.

    ऐसा रहा है अब तक का मुकाबला
    मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन (26 जनवरी) का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बना लिए थे. भारतीय टीम की लीड 175 रनों की हो चुकी है. स्टम्प के समय तक रवींद्र जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन पर नाबाद थे. केएल राहुल ने 86 और यशस्वी जायसवाल ने भी 80 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और टॉम हार्टले दो-दो विकेट ले चुके हैं.

    इस मैच में पहले दिन इंग्लैंड की टीम महज 246 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी जरूर की. लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया. इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 55 रन पर गिरा और पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई. बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के लिए सर्वाध‍िक 70 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और रवींद्र जडेजा सबसे सफलतम गेंदबाज रहे, इन दोनों ने ही 3-3 विकेट हास‍िल किए. वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिली.

    Share:

    Health Tips: भुने चने खाने से मिलेगा कई बीमारियों से छुटकारा

    Sat Jan 27 , 2024
    इंदौर (Indore)! शरीर को स्वस्थ (Health Tips) रखने और बेहतर कामकाज के लिए सभी तरह के विटामिन्स (Vitamin) की जरूरत होती है। विटामिन्स (Vitamin) की कमी से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वैसे भी आजकल की भागदौड़-भरी जिदंगी में लोगों को अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved