• img-fluid

    मिथुन चक्रवर्ती ने पद्म भूषण मिलने पर जताई खुशी, कहा- ‘ऐसी फीलिंग है जिसे बयां नहीं कर सकता’

  • January 26, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। गुरुवार को केंद्र सरकार (Central government) ने बेहद प्रेस्टिजियस पद्म अवॉर्ड (Padma Award 2024) की घोषणा की. हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला (Veteran Hindi cinema actress Vyjayanti Mala) और साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (South superstar Chiranjeevi) को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं दिवंगत विजयकांत सहित बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Bollywood actor Mithun Chakraborty) और उषा उथुप को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं पद्म भूषण के लिए नामित होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने इस सम्मान के मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की।


    मिथुन चक्रवर्ती ने पद्म भूषण सम्मान मिलने पर क्या कहा?
    मिथुन चक्रवर्ती ने कहा ,”बहुत खुशी, बहुत आनंद, एक ऐसी फीलिंग है जिसे मैं बयां नहीं कर सकता. बहुत तकलीफों के बाद इतना बड़ा सम्मान मिलता है तो उसकी खुशी ही कुछ और होती है. मैं सभी को थैंक्यू धन्यवाद कहना चाहता हूं इतना सम्मान देने के लिए. मिथुन ने आगे कहा कि मैं ये सम्मान देश और पूरी दुनिया में अपने फैंस को डेडीकेट कर रहा हूं जिन्होंने मुझे निस्वार्थ प्यार दिया है. थैंक्यू मुझे इतना प्यार और रिस्पेक्ट देने के लिए.”

    मिथुन चक्रवर्ती का फिल्म इंडस्ट्री में रहा शानदार करियर
    मिथुन का फिल्म इंडस्ट्री में एक शानदार सफर रहा है. मिथुन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘मृगया’ से की थी. मृणाल सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी और मिथुन को उनकी भूमिका के लिए काफी तारीफें भी मिली थी. यहां तक कि अपनी पहली ही फिल्म में मिथुन को 24वें राष्ट्रीय पुरस्कार में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

    मिथुन ने बॉलीवुड में भी की कईं शानदार फिल्में
    उसी साल उन्होंने दो अंजाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया. दुलाल गुहा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने उनके बॉलीवुड करियर के दरवाजे खोल दिये. इसके बाद मिथुन ने कई यादगार परफॉर्मेंस दी. इनमें डिस्को डांसर, प्यार झुकता नहीं, फूल और अंगार, दलाल, प्रेम प्रतिज्ञा, जंग और चांडाल जैसी कईं शानदार हिंदी फिल्में शामिल हैं।

    मिथुन की सबसे यादगार परफॉर्मेंस में अग्निपथ भी शामिल है. उन्होंने उस साल फिल्मफेयर पुरस्कारों में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार जीता था. 1992 में, उन्हें ताहादेर कथा में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

    राजनीति में भी आजमाया हाथ
    अपने फिल्मी करियर में बेहद सफल रहे मिथुन ने राजनीति में भी हाथ आजमाया. वह 2010 की शुरुआत में राजनीति में शामिल हुए। वह 2014 में संसद सदस्य बने। आज वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सक्रिय सदस्य हैं।

    Share:

    Bihar में सियासी हलचल, दांव पर नीतीश कुमार का करियर! भारी पड़ सकता है नंबर का गेम

    Fri Jan 26 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। बिहार (Bihar) में चल रहे राजनीतिक उठापटक (Political turmoil) की कहानी के बीच सबकी निगाहें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अगले कदम पर है. मीडिया रिपोर्ट और बीते 24 घंटे के नीतीश के राजनीति कदम से स्पष्ट लगता है कि वह एक बार फिर पलटी मारने की तैयारी में हैं. वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved