• img-fluid

    Oneplus के साथ मिलकर 5G इनोवेशन लैब स्थापित करेगी रिलायंस Jio, जानें यूजर्स को क्या होगा फायदा?

  • January 28, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी (Chinese mobile manufacturing company) OnePlus और भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी (India’s largest telecom company) रिलायंस Jio (Reliance Jio) ने 5G टेक्नोलॉजी (5G technology) के पूरे पोटेंशियल/ क्षमता को उजागर करने के लिए एक पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियों के इनोवेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर को एक साथ यूज करते हुए आम लोगों के लिए एक नया एक्सपीरियंस क्रिएट किया जाएगा।


    आम यूजर्स को होगा ये फायदा
    जियो और वनप्लस के बीच हुई इस पार्टनरशिप से आम लोगों को नए फीचर्स और एक यूनिक 5G नेटवर्क एक्सपीरियंस मिलेगा. इन पहलों को बढ़ावा देने के लिए, दोनों ब्रांड अत्याधुनिक 5जी इनोवेशन लैब की स्थापना करेंगे जिसमें नई टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग और डेवलेपमेंट से जुड़ा काम किया जाएगा।

    5G लैंडस्केप को मिलेगा बढ़ावा
    इस मौके पर वनप्लस के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि कंपनी जो संभव है उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है और जियो के साथ ये साझेदारी उस प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि ये साझेदारी कनेक्टिविटी के भविष्य की दिशा में एक साहसिक कदम का प्रतीक है, जहां इनोवेशन की कोई सीमा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा की जियो और वनप्लस देश में 5G लैंडस्केप को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं जो यूजर्स को आगे की असीमित संभावनाओं की एक झलक प्रदान करेगा।

    फास्ट 5G इंटरनेट का मिलेगा लाभ
    वहीं, रिलायंस जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि Jio True 5G भारत में सबसे अच्छा 5G नेटवर्क है और आज, Jio True 5G एक मजबूत True 5G नेटवर्क के साथ पूरे देश को कवर करता है. उन्होंने कहा कि भारत में संपूर्ण 5G तैनाती का 85% कंपनी द्वारा किया गया है. ऐसे में अब वक्त आ गया है कि जियो यूजर्स को 5G की पूरी क्षमता का लाभ दिया जाए और इसी दिशा में कंपनी ने वनप्लस के साथ पार्टनरशिप की है. जियो प्रवक्ता ने कहा कि अगले कुछ महीनों में जियो यूजर्स को 5G एनहांस्ड गेमिंग, स्ट्रीमिंग और 5G नेटवर्क का बेहतर उपयोग का अनुभव मिलेगा।

    Share:

    कर्पूरी ठाकुर और प्रधानमंत्री मोदी की पारखी नजर

    Sun Jan 28 , 2024
    – के. विक्रम राव तीन निखालिस सोशलिस्ट, मुलायम सिंह यादव, जॉर्ज फर्नांडिस और अब कर्पूरी ठाकुर को पुरस्कार से नवाज कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी विशाल और उदार-हृदयता का परिचय दिया है। वर्ना आम सियासतदां के लिए यह लोहियावादी तो हमेशा अस्पृश्य ही रहे। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाना गैरमामूली निर्णय है।हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved