• img-fluid

    VIP न आएं अयोध्या : योगी

  • January 25, 2024

    थम नहीं रहा श्रद्धा का सैलाब

    7.50 लाख ने किए दर्शन

    अयोध्या। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धा का ऐसा सैलाब उमड़ रहा है कि प्रशासन व मंदिर समिति को हर बार अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ रहा है। कल मंदिर समिति द्वारा बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमारों के नहीं आने की अपील के बाद आज बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब वीआईपी से अपील की है कि भीड़ को देखते हुए वे फिलहाल अपना अयोध्या में रामलला के दर्शन का कार्यक्रम निरस्त कर दें। इन दिनों आम भक्तजन काफी संख्या में आ रहे हैं। गौरतलब है कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन जहां 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, वहीं दूसरे दिन में श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पार कर गई। वहीं संभावना है कि गणतंत्र दिवस के पहले 3 से 4 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं।


    दिल खोलकर दान, पहले दिन 3.17 करोड़ का चढ़ावा
    अयोध्या के राम मंदिर में राललला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहले दिन भक्तों द्वारा 3.17 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ाया गया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया कि बुधवार को प्राप्त राशि का खुलासा अगले दिन गिनती के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दर्शन व्यवस्थित ढंग से हो इसके लिए प्रशासन से चर्चा कर व्यवस्था की जा रही है। 26 जनवरी को यहां रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

    Share:

    अब हर अस्पताल में कैशलेस इलाज

    Thu Jan 25 , 2024
    हेल्थ इंश्योरेंस बीमाधारकों के लिए खुशखबरी नई दिल्ली। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (health insurance policy) लेने वालों के लिए खुशखबरी है। अब बीमाधारक कहीं भी, किसी भी अस्पताल में कैशलेस इलाज करवा सकेंगे। जनरल इंश्योरेंस काउंसलिंग की बैठक में इस बात का ऐलान किया गया। अब तक बीमाधारक उन्हीं अस्पतालों में कैशलेस इलाज करवाते थे, जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved