• img-fluid

    Maldives: दो मुख्य विपक्षी दलों ने मुइज्जू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, भारत विरोधी रुख पर जताई चिंता

  • January 25, 2024

    माले (Male)। मालदीव (Maldives) के दो मुख्य विपक्षी दलों (two main opposition parties) ने बुधवार को मोहम्मद मुइज्जू सरकार (Mohammad Muizzu Government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। दोनों दलों ने सरकार के भारत विरोधी रुख (Anti-India stance.) पर चिंता जताई। इन दलों ने नई दिल्ली (New Delhi) को माले का सबसे पुराना सहयोगी बताया।

    विपक्षी दलों मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) और डेमोक्रेट्स ने भारत का खुला समर्थन तब किया, जब एक दिन पहले मालदीव सरकार ने कहा कि चीन का एक पोत अनुसंधान और सर्वेक्षण के लिए मालदीव के बंदरगाह पर खड़ा रह सकेगा।


    मालदीव सरकार की ओर से चीनी पोत को अनुमति ऐसे समय में दी गई है, जब नई दिल्ली और माले के संबंध तनावपूर्ण हैं। मालदीव के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद मोहम्मद मुइज्जू ने इस महीने की शुरुआत में बीजिंग का दौरा किया था। आमतौर पर, मालदीव के नए राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद पहले भारत का दौरा किया करते थे।

    दोनों विपक्षी दलों ने मालदीव की मौजूदा विदेश नीति को लेकर कहा, ऐसा लगता है कि मुइज्जू सरकार भारत विरोधी माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सहयोगी, खासतौर पर सबसे लंबे समय से सहयोगी (भारत) को अलग-थलग करना देश के विकास के लिए बेहद घातक होगा।

    उन्होंने कहा, मालदीव की सरकार को लोगों के हित में सभी विकास साझेदारों के साथ मिलकर काम करना चाहिए। जैसाकि मालदीव पारंपरिक रूप से करता आया है। मालदीव की स्थिरता और सुरक्षा के लिए हिंद महासागर में स्थिरता और सुरक्षा जरूरी है।

    एमडीपी के प्रमुख फैयाज इस्माइल, डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष हसन लतीफ और सांसद अली अजीम ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दोनों दलों ने कई मुद्दों पर मिलकर काम करने का एलान किया। इसके अलावा, उन्होंने देश की विदेश नीति व पारदर्शिता की कमी समेत अन्य मुद्दों पर चिंता जताई। दोनों दलों के पास 87 सदस्यीय सदन में कुल मिलाकर 55 सीटें हैं। इन दलों के साझा बयान को आधारिक वेबसाइट और एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया गया है।

    Share:

    American ship पर हूती विद्रोहियों ने दागी 3 बैलिस्टिक मिसाइलें, US ने दो को हवा में ही किया नष्ट

    Thu Jan 25 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। इस्राइल और हमास के युद्ध (Israel-Hamas wars) के कारण समुद्री हमलों में इजाफा (Increase in maritime attacks) हुआ है। इस बीच एक बार फिर अदन की खाड़ी (Gulf of Aden) में एक जहाज पर हमला (Attack on a ship) हो गया। जहाज अमेरिका (American ship) की हैं। अमेरिकी जहाज (American ship) पर हूती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved