नई दिल्ली: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए तैयार है, 25 जनवरी को हैदराबाद में पहला मुकाबला शुरू हो रहा है. लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए इस मैच से पहले ही बड़ी टेंशन हो गई है. मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 के कन्फ्यूज़न को लेकर खुलकर बात की.
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि प्लेइंग-11 में सबसे बड़ा कन्फ्यूज़न तीसरे स्पिनर को लेकर है, क्योंकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का खेलना तो तय है, लेकिन कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से कौन खेलेगा, यही चुनना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा संकट था.
कुलदीप यादव को लेकर क्या कहा?
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों खिलाड़ियों की खूबी की बात की, साथ ही संकेत भी दे दिया कि आखिर प्लेइंग-11 में कौन खेलेगा. रोहित ने कहा, ‘विकेट में बाउंस हो या फिर ना हो, कुलदीप अपने लिए कोई रास्ता खोज लेते हैं और यही उनकी बढ़िया ताकत भी है. पिछले कुछ वक्त में काफी मैच्योर हुए हैं, उन्होंने भले ही भारत में ज्यादा टेस्ट क्रिकेट ना खेला हो क्योंकि अश्विन-जडेजा को तवज्जो मिलती है लेकिन कुलदीप में अब काफी सुधार हुआ है.’
अक्षर पटेल का खेलना हुआ पक्का?
लेकिन रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को लेकर जो कहा, वो संकेत देता है कि शायद उन्हें ही प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा. रोहित शर्मा बोले कि अक्षर अपनी ऑलराउंड क्षमता के हिसाब से आपको काफी फायदा पहुंचाते हैं, क्योंकि वो बैटिंग में भी बेहतर रिस्पॉन्ड करते हैं और इस कंडीशन में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. रोहित ने कहा कि दोनों में से आप किसे प्लेइंग-11 में खिलाएंगे, ये एक मुश्किल सवाल था और टीम में इसी को लेकर माथापच्ची हुई लेकिन हम एक नतीजे पर पहुंच गए हैं.
हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत तक रोहित शर्मा ने ये साफ नहीं किया कि टीम इंडिया की ओर से प्लेइंग-11 में कौन खेलेगा. दूसरी ओर इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. अगर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो अक्षर ने 12 टेस्ट में 50 विकेट झटके हैं, जबकि कुलदीप यादव ने 8 टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं.
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved