नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल के मूल्य में उतार-चढ़ाव (Crude oil price fluctuations) जारी है। ब्रेंट क्रूड का मूल्य 80 डॉलर प्रति बैरल (Brent crude price at $80 per barrel) और डब्ल्यूटीआई क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल (WTI crude at $75 per barrel) के करीब है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में बुधवार को कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 90.08 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.04 डॉलर यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 79.51 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) भी क्रूड 0.02 डॉलर यानी 0.03 फीसदी लुढ़ककर 74.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved