• img-fluid

    सूख गए पैसेंजर्स के प्राण, जब विमान में दिखी ये चीज; रद्द हुई उड़ान

  • January 23, 2024

    नई दिल्ली: 41 साल के एक व्यक्ति के उस वक्त हाथ-पैर फूल गए, जब उसने उड़ान भरने वाले विमान के पंख पर लगा बोल्ट गायब पाया. शख्स अपनी पत्नी के साथ न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने वाला था, जब यह भयावह घटना घटी. इसके बाद उसने फौरन क्रू मेंबर को इसकी जानकरी दी, जिसके बाद एयरलाइंस को उड़ान रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

    ब्रिटेन के फिल हार्डी पत्नी मैग्डेलेना बोबुसिया के साथ 16 जनवरी को न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने वाले थे. लेकिन तभी उनकी नजर प्लेन के पंख पर पड़ी और उनकी हार्टबीट तेज हो गई. फिल ने बताया कि पंख पर लगे चार बोल्ट गायब थे. उन्होंने फौरन तस्वीरें क्लिक कीं. फिल ने कहा, ‘सारे स्क्रू सफेद और क्रॉसहेड्स वाले थे. लेकिन उनमें से सिर्फ चार काले थे.’ यही देखकर फिल का माथा ठनका और उन्होंने क्रू मेंबर्स को इसकी जानकारी दी.

    पैसेंजर का आरोप
    इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने पायलट को सूचित किया. फिर मामले की जांच के लिए एक इंजीनियर को बुलाया गया. फिल के अनुसार, उन्होंने देखा कि इंजीनियर ने एक अलग छेद से एक स्क्रू निकाला और उसे एक गायब छेद में डाल दिया. लेकिन वह फिट नहीं हुआ. फिल ने दावा किया कि इसके बाद भी स्टाफ और इंजीनियर द्वारा उन्हें लगातार यही बताया गया कि विमान का विंग ठीक है.


    आखिरकार रद्द करनी पड़ी उड़ान
    मिरर के अनुसार, फिल ने बताया कि इंजीनियर और स्टाफ की बात उनके गले नहीं उतरी. उन्हें डर सता रहा था कि कहीं विमान दुर्घटनाग्रस्त न हो जाए. हालांकि, मामले के तूल पकड़ते ही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट रद्द कर दी गई और यात्रियों को यात्रा करने के लिए वैकल्पिक मार्ग ढूंढने पड़े.

    गायब बोल्ट से कोई परेशानी नहीं: इंजीनियर
    एयरबस के लोकल चीफ विंग इंजीनियर ने बताया कि फिल ने जो मिसिंग बोल्ट देखे थे वो असल में सेकंड्री स्ट्रक्चर है जिसका इस्तेमाल प्लेन के एयरोडायनेमिक्स में सुधार लाने के लिए किया जाता है. उनके मुताबिक, गायब हुए बोल्ट की वजह से प्लेन के विंग की भार क्षमता या उसके सुरक्षित रूप से संचालित होने की क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

    क्या बोली एयरलाइंस?
    वर्जिन अटलांटिक ने एक बयान जारी कर कहा कि पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी उनकी पहली प्राथमिकता है और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

    Share:

    अयोध्या में पकड़े गए खालिस्तानी आतंकी, 26 जनवरी तक हाई अलर्ट पर UP सरकार

    Tue Jan 23 , 2024
    नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद नया खतरा मंडराने लगा है. यहां खालिस्तान समर्थक संगठन एसएफजे के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पुलिस मुख्यालय से जारी दिशा निर्देश में सभी जिलों की पुलिस को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक अलर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved