नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड की टीम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से डरी हुई नजर आ रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा खतरा होने वाले हैं. वॉन की बात इसलिए भी जायज है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली दोनों सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने ही बनाए हैं.
हालांकि पहले दो टेस्ट में विराट कोहली के नहीं खेलने की वजह से इंग्लैंड की टीम को राहत की सांस मिली है. लेकिन भारतीय जमीन पर रोहित शर्मा के आंकड़े सर डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं है. भारत में खेलते हुए रोहित शर्मा ने 24 मैचों में 8 शतक लगाते हुए 66.73 के बेहद ही शानदार औसत के साथ रन बनाए हैं. माइकल वॉन ने इंग्लैंड की टीम को हिदायत दी है कि रोहित शर्मा के खिलाफ उसे गलती से भी कोई चांस मिस नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही वॉन ने बेन स्टोक्स के पूरी तरह से फिट होने की भी उम्मीद जताई.
रोहित शर्मा ने टर्निंग ट्रैक पर खेली 161 रन की पारी
2021 में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौंकाते हुए पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी. लेकिन दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने टर्निंग ट्रैक पर 161 रन की पारी खेली. इसके बाद सारा माहौल टीम इंडिया के पक्ष में आ गया. 0-1 से पिछड़ने वाली टीम इंडिया ने अंत में 3-1 से सीरीज नाम कर ली. माइकल वॉन ने उसी पारी को याद करते हुए कहा कि रोहित शर्मा धीमी पिचों पर इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे.
इंग्लैंड को खलेगी कमी
माइकल वॉन ने कहा, ”दो ही बेहद ही महत्वपूर्ण पहलू हैं. इंग्लैंड के गेंदबाजों को चांस बनाने में कोई कसर नहीं रहने देनी है. और आप रोहित शर्मा को स्पेस नहीं दे सकते हैं. भारत की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. घरेलू पिचों पर भारत का निचला क्रम भी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखता है.”
इसके अलावा पूर्व कप्तान ने वॉन ने बेन स्टोक्स की फिटनेस पर भी चिंता जाहिर की है. बेन स्टोक्स ने हाल ही में घुटने का ऑपरेशन करवाया है. स्टोक्स भारत के खिलाफ सीरीज में बतौर बल्लेबाज ही खेलने वाले हैं. स्टोक्स के गेंदबाजी नहीं करने की वजह से इंग्लैंड को एक ऑलराउंडर की कमी खलेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved