इंदौर। कल सुबह से ही शहर राममय नजर आया, लेकिन शाम होते-होते भक्ति का जोर इस कदर उमड़ा कि पटाखों की गूंज ने शहर में दीपावली की यादें ताजा कर दीं। खास बात यह रही कि दीपावली के मौके पर लोग खुशियां मनाते थे, लेकिन प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर लोग खुशियां बांटते नजर आए। हर मंदिर के बाहर भोजन प्रसादी का वितरण हो रहा था तो कई दुकानों और प्रतिष्ठानों ने भी भोजन-भंडारे के आयोजन किए। आलम यह था कि हर सौ मीटर पर कहीं न कहीं प्रसादी वितरण हो रहा था। राह चलते लोगों ने इस कदर भोजन प्रसादी का आनंद लिया कि कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। अव्वल रहने वाले इंदौर में भक्तिभाव से कई जगह सब्जी व पूड़ी का वितरण हो रहा था तो मंदिरों में प्रसाद के रूप में साबूदाना खिचड़ी भी बांटी गई।
पूरे शहर में कल सुबह से देर शाम तक श्रीराम के नाम की गूंज ही चली। हर गली-मोहल्ले से सुबह जहां प्रभातफेरी निकली, वहीं दोपहर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद नाचते-गाते लोग नजर आए। इस मौके पर ध्वनि नियंत्रण के सारे नियम धराशायी हो गए। शाम होते-होते शहर पटाखों की गूंज से पट गया और उसके बाद हवन-पूजन, भोजन-भंडारों का दौर चला। शहर के छोटे-बड़े मंदिरों में महाप्रसादी के रूप में भंडारों का आयोजन हुआ तो कई चौराहों पर साबूदाने की खिचड़ी का वितरण किया गया। सैकड़ों की संख्या में शहरभर में भंडारे आयोजित हुए। अपने अनूठे प्रयोग के लिए जाना जाने वाला इंदौर कल एक अनूठे भक्तिभाव का तब साक्षी बना, जब हाईकोर्ट तिराहे पर एक दुकानदार ने पानी-पूरी का भंडारा देर रात तक चलाया। सभी ने अपनी शक्ति के अनुसार शहरभर में राम प्रसादी का वितरण किया।
लोधीपुरा, उदापुरा, नृसिंह बाजार से लेकर कई कालोनियों और टाउनशिप में देर रात तक होती रही जोरदार आतिशबाजी
कल अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में शाम से आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। लोधीपुरा की गलियां रोशनी और दीपों से जगमगा रही थीं, वहीं नृसिंह बाजार, उदापुरा से लेकर कई इलाकों में देर रात तक आतिशबाजी होती रही। इसके अलावा कई टाउनशिप और मोहल्लों में भंडारे के साथ-साथ प्रसादी वितरण के आयोजन हुए।
लोधीपुरा क्षेत्र में उत्सवी माहौल था और घर-घर भगवा पताकाएं और भगवा वंदनवार लगाए गए थे। लोधीपुरा की गली नंबर एक, दो, तीन के साथ-साथ वहां के उद्यान को भी सजाया गया था। राम-सीता, हनुमान का रूप धारण किए कलाकारों के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी। पिछले कई दिनों से वहां उत्सव को लेकर तैयारियां चल रही थीं और देर रात तक पूरे क्षेत्र में रहवासी अपने परिवारों के साथ आतिशबाजी करते रहे। इस दौरान प्रसादी वितरण से लेकर भगवान राम के जीवन चित्रण को एलईडी के माध्यम से स्क्रीन पर दिखाया गया। रामद्वारा के संत रामदयालजी महाराज की उपस्थिति में वहां कई आयोजन होते रहे। इसी प्रकार उदापुरा, नृसिंह बाजार, सीतलामाता बाजार, मारोठिया सहित मल्हारगंज और कई अन्य क्षेत्रों में भी देर रात तक आतिशबाजी और भंडारे के आयोजन होते रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved