इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल का वीआईपी लाउंज जल्द ही और भी वीआईपी होगा। एयरपोर्ट प्रबंधन इसे संवारने जा रहा है। इसके लिए प्रबंधन ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। इस पर करीब 27 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। एयरपोर्ट पर 2012 में नया टर्मिनल शुरू किया गया था। इसके साथ ही यहां वीआईपी लाउंज भी शुरू किया गया था, लेकिन करीब 12 साल गुजरने के बाद भी यह अब भी वैसा ही है, जबकि अब इंदौर आने वाले वीआईपी लोगों की संख्या काफी बढ़ चुकी है। इसे देखते हुए प्रबंधन इसे रिनोवेट करने जा रहा है। इसके लिए कई अन्य कामों के अलावा यहां मुख्य रूप से नए सोफा सेट और टेबलों के साथ नई बैठक व्यवस्था तैयार की जाएगी, जिससे एक ही समय में ज्यादा वीआईपी यहां आ सकें। साथ ही यहां के सभी एसी भी बदले जाएंगे। इसे लेकर पूर्व में कुछ वीआईपी शिकायत भी कर चुके हैं।
रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्री, कई वीआईपी
एयरपोर्ट पर पिछले कुछ महीनों से यात्री संख्या में भी इजाफा हुआ है और यहां रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्री आते-जाते हैं। इनमें बड़े राजनेता, उद्योगपति, फिल्म और खेल जगत के सितारे शामिल होते हैं। इसके चलते एयरपोर्ट का वीआईपी लाउंज ज्यादातर समय भरा होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved