• img-fluid

    शुभमन गिल बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, कोहली और रोहित पिछड़े, आज मिलेगा बीसीसीआई सम्मान

  • January 23, 2024

    हैदराबाद (Hyderabad) । BCCI Awards 2023: भारतीय क्रिकेटर्स के लिए आज (23 जनवरी) एक खास दिन है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का सालाना अवॉर्ड्स प्रोग्राम आज हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा. इस प्रोग्राम में पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और मौजूदा टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) को सम्मानित किया जाएगा.

    दरअसल, रवि शास्त्री को बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. वो भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं. उनके अलावा शुभमन गिल को 2023 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.

    बीसीसीआई अवॉर्ड्स 2019 के बाद पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं. BCCI के इस कार्यक्रम में इंग्लैंड की टेस्ट टीम भी शामिल रहेगी. इंग्लिश टीम को भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में ही खेला जाएगा.


    गिल को मिलेगा प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
    इस मामले में गिल ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को भी पछाड़ दिया है. तेज गेंदबाज शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे. जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी धांसू प्रदर्शन किया था. मगर गिल उनसे आगे निकल गए.

    दूसरी ओर शुभमन गिल के लिए भी साल 2023 बेहद शानदार रहा है. वह इस साल वनडे के सबसे सफल क्रिकेटर भी रहे थे. इस एक कैलेंडर ईयर में गिल ने वनडे फॉर्मेट में 5 शतक जमाए. साथ ही इसी साल गिल ने वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया था.

    पिछले साल गिल ने वनडे में जमाया था दोहरा शतक
    गिल ने 2023 में कुल 29 वनडे मैच खेले, जिसमें 63.36 के शानदार औसत से 1584 रन बनाए. इस दौरान गिल के बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले. इस साल गिल का वनडे में बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है. जबकि विराट कोहली (1377) और रोहित शर्मा (1255) का नाम उनके बाद आता है.

    तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शुभमन गिल ने 2023 में कुल 48 मुकाबले खेले, जिसमें 46.54 के औसत से 2154 रन बनाए. उनके बाद कोहली का नाम था जिन्होंने 35 मैच में 66.06 की औसत से 2048 रन बनाए. गेंदबाजी के लिहाज से देखा जाए तो रवींद्र जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में 35 मैच खेले और 66 विकेट लिए. जबकि शमी ने 56 शिकार किए थे.

    शास्त्री ने खेले 80 टेस्ट और 150 वनडे
    दूसरी ओर 61 साल के रवि शास्त्री इस समय कमेंट्री की दुनिया में व्यस्त हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले थे. रवि शास्त्री 2014 से 2016 के बीच भारतीय टीम के डायरेक्टर रहे हैं. इसके बाद मुख्य कोच बने और 2021 तक इस पद पर रहे.

    उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीती. हालांकि शास्त्री के कार्यकाल में कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीत सके. मगर उनके कार्यकाल में ही भारतीय टीम ने 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और 2021 WTC का फाइनल खेला था.

    Share:

    Ram Setu: भारत सरकार बना रही धनुषकोडी को श्रीलंका से जोड़ने की योजना

    Tue Jan 23 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। पर्यटन, अध्यात्म और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार (Indian government) जल्द ही भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच एक नए पुल का निर्माण (Construction of new bridge) करने की योजना बना रही है। पुल भारत के धनुषकोडी (Dhanushkodi) को श्रीलंका के तलाईमन्नार (Talaimannar in Sri […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved