– संजय दुबे गृह विभाग के प्रमुख सचिव और रौशन कुमार सिंह बने जनसंपर्क संचालक
भोपाल (Bhopal)। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service (IAS) के 12 अधिकारियों का तबादला (12 officers transferred) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा (Additional Chief Secretary Dr. Rajesh Rajoura) का भी शामिल है। उन्हें गृह विभाग से हटाकर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। उनका 3 साल बाद तबादला हुआ है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार देर शाम आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार, मनीष सिंह को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव का जिम्मा संभाल रहे राजेश कुमार राजौरा को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन नर्मदा घाटी विकास एवं प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड और अपर मुख्य सचिव प्रदेश जल संसाधन विभाग एवं परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संजय दुबे को गृह विभाग, ऊर्जा विभाग तथा नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है।
इसी तरह 1990 बैच के आईएएस अधिकारी एसएन मिश्रा को कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, जबकि 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अजीत केसरी को आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल तथा अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं अपर मुख्य सचिव विमुक्त घुमंतु एवं अर्धघुमंतु जनताति विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
1994 बैच की आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी को प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि 1996 बैच के आईएएस अधिकारी अमित राठौर को प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग बनाया गया है।
इसी प्रकार, 1997 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष सिंह को प्रमुख सचिव वित्त विभाग, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी तरूण पिथौड़े को संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, प्रबंध संचालक राज्य भंडार गृह निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार। 2015 बैच के अधिकारी रौशन कुमार सिंह को जनसंपर्क विभाग का संचालक पदस्थ किया गया है। भोपाल नगर निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल को भोपाल स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यापालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वहीं, 2015 बैच की आईएएस अधिकारी गुंचा सनोवर को अपर आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, ग्वालियर, 2015 बैच की आईएएस अधिकारी शीला दाहिमा को उप सचिव सहकारिता विभाग और 2016 बैच के आईएएस अधिकारी प्रताप नारायण यादव को प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved