img-fluid

राम व्यापक हैं, विश्वात्मा हैं और भारत की चेतना हैं – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

January 22, 2024


अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा राम व्यापक हैं (Ram is Universal), विश्वात्मा हैं और भारत की चेतना हैं (Universal Soul and the Consciousness of India) । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा’ के बाद एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं, राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं, राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं, राम प्रभाव हैं, राम प्रवाह हैं, राम नेति भी हैं, राम नीति भी हैं, राम नित्यता भी हैं, राम निरंतरता भी हैं, राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं इसलिए जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव शताब्दियों तक नहीं होता उसका प्रभाव हज़ारों वर्षों तक होता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक सभा में कहा, “सियावर रामचंद्र की जय… आज हमारे राम आ गए हैं। इस शुभ घड़ी की आप सभी और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं। कितना कुछ कहने को है, लेकिन कंठ अवरुद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा उस कालखंड में तो वियोग सिर्फ 14 वर्षों का था… इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ो वर्षों का वियोग सहा है। हमारी कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी। यह क्षण अलौकिक है… यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है। मोदी ने कहा, मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए। आज वह कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, आज 500 वर्षों बाद राम लला यहां लौटे हैं और जिनके प्रयासों से हम आज का यह स्वर्ण दिन देख रहे हैं उन्हें हम कोटि-कोटि नमन करते हैं। इस युग में राम लला के यहां वापस आने का इतिहास जो कोई भी श्रवण करेगा उसके सारे दुख-दर्द मिट जाएंगे, इतना इस इतिहास में सामर्थ्य है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “श्री राम जन्मभूमि संभवत: विश्व में पहला ऐसा अनूठा प्रकरण होगा जिसमें किसी राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज ने अपने ही राष्ट्र में, अपने आराध्य की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण के लिए इतने वर्षों और इतने स्तरों पर लड़ाई लड़ी हो… आज आत्मा प्रभुल्लित है इस बात से कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था।


प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने तोड़ा 11 दिन का उपवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के समापन के बाद अपना 11 दिवसीय उपवास तोड़ा। उन्होंने अपना उपवास तोड़ने के लिए चरणामृत का एक घूंट लिया। चरणामृत में पांच मुख्य सामग्रियां हैं – दही (दही), दूध, शहद, तुलसी दल, और घी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री ने 11 दिनों का कठोर उपवास किया था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ नारियल पानी पिया और फर्श पर सोए।

Share:

अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हो गई अयोध्या में रामलला की

Mon Jan 22 , 2024
अयोध्या । अयोध्या में (In Ayodhya) रामलला की (Ramlala’s) अभिजीत मुहूर्त में (In Abhijeet Muhurta) प्राण प्रतिष्ठा हो गई है (Life was Consecrated) । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved