इंदौर। ऐसा लगता है, मानो पूरा देश ही अयोध्या में बदल गया है। रामलला के स्वागत में यह पहला मौका है, जब दीपावली के बाद एक और दीपावली इंदौर के साथ-साथ पूरा देश मना रहा है। चहुंओर राम रस बरस रहा है और जनसमुदाय आनंदित है। भगवा माहौल में भक्ति-भाव का उल्लास पसरा है। घर, दफ्तर, शहर, गांव, गली-मोहल्ले सब सज-संवर गए हैं और आज शुभ मुहूर्त में रामलला अपने नए घर, यानी भव्य मंदिर में धूमधाम से विराजित हो रहे हैं। उत्सवप्रेमी इंदौरियों ने तो मानो इतिहास ही रच डाला है। शहर का ऐसा कोई कोना अछूता नजर नहीं आता जो राममय न हो गया हो। कल भी देर रात तक पलासिया सहित शहरभर में आयोजन हुए और आज तो सुबह से प्रभातफेरियों के साथ मंदिरों-घरों में पूजन-आरती, आतिशबाजी के साथ भंडारों के आयोजन देर रात तक जारी रहेंगे।
अयोध्या तो आज दुल्हन की तरह अपने प्रभु राम के स्वागत में सजी ही है, वहीं पूरा देश भी उमंग, उल्लास और उत्साह में डूबा है। घरों से लेकर बाजारों की रौनक देखते ही बनती है। जिस तरह दीपावली पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है, उसी तरह का नजारा पहली बार दिख रहा है। इंदौर भी इस मामले में पीछे नहीं है। आज करोड़ों रुपए के वाहन भी शुभ मुहूर्त में लोग खरीद रहे हैं। यानी ऑटोमोबाइल का बाजार भी गुलजार रहेगा तो मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ी है। वहीं भंडारे के आयोजन तो इतने हैं कि हलवाइयों को कारीगर ही नहीं मिल रहे हैं। पटाखों की दुकानें भी सज गईं और आज दीपावली की तरह ही शहरभर में आतिशबाजी होगी। पिछले दिनों नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, होटल, अस्पताल संचालकों से लेकर गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया था कि आज 22 जनवरी के इस ऐतिहासिक अवसर पर रोशनी करें और राम मंदिर की प्रतिकृति भी लगाएं। नतीजतन पूरा शहर ही राममय हो गया है। सरकारी भवनों के साथ शहर के शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, बाजार से लेकर गली-मोहल्ले, टाउनशिप भी जगमगा रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved