गुना (Guna) । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) एक जनसभा को संबोधित करने के लिए गुना पहुंचे थे. मंच पर पहुंचने के बाद जैसे ही सिंधिया ने माइक पकड़ा, कलेक्टर और एसपी (Collector and SP) को फटकार लगा दी. कलेक्टर से कहा, ‘मंच पर ही खड़े रहने का’. इसके बाद कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस की इशारा करते हुए कहा कि जाओ, जाकर एसपी को बुलाकर लाओ. सिंधिया की बात सुनकर कलेक्टर घबरा गए. दौड़े-दौड़े मंच से नीचे खड़े एसपी संजीव कुमार सिन्हा को बुलाकर लाए.
दरअसल, प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी ‘भारत विकसित यात्रा’ को लेकर मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में प्रशासन की उदासीनता देखी जा रही है. गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में भी प्रशासनिक सुस्ती देखी गई. इसे देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हो गए थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर एसपी समेत प्रशासनिक अमले को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भारत विकसित यात्रा में प्रशासनिक अमला गाड़ी के साथ ही चलेगा. ये प्रचार की गाड़ी नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि योजनाओं का लाभ मिले.
‘मेहमान की तरह स्वागत के बाद राहुल की रवानगी कर देंगे’
सिंधिया ने कांग्रेस शासन की याद दिलाते हुए कहा कि पिछले 65 वर्षों में जनता प्रशासन के इर्दगिर्द घूमती थी. मगर, जब से प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नेतृत्व किया है, जनता को प्रशासन के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. प्रशासन घर-घर जाकर दस्तक देता है.
मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. जब पत्रकारों ने सिंधिया से सवाल किया ‘क्या गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे’ तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब उनके पास नहीं है. वहीं, राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में राहुल मेहमान की तरह आएंगे. मेहमान की तरह स्वागत के बाद उनकी रवानगी कर देंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved