• img-fluid

    ‘नहीं है भारतीय विमान’, अफगानिस्तान में क्रैश हुआ मोरक्को का प्लेन तो सरकार ने दी सफाई

  • January 21, 2024

    नई दिल्ली: रूस (Russia) की राजधानी मस्को (Masco) जा रहा एक यात्री विमान (passenger plane) रविवार दोपहर अफगानिस्तान (afghanistan) के बदख्शां में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शुरुआत में खबर आई थी कि यह विमान भारत का था, जो मास्को जा रहा था. हालांकि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने साफ किया कि अफगानिस्तान में हादसे का शिकार विमान भारतीय (aircraft indian) नहीं है. उधर भारत सरकार के उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि अफगानिस्तान में एक छोटी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जो अफ्रीकी देश मोरक्को का था.


    इससे पहले अफगानिस्तान के स्थानीय समाचार चैनल टोलो न्यूज ने बदख्शां प्रांत के सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीउल्लाह अमीरी के हवाले से बताया था कि एक भारतीय यात्री विमान बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और ज़िबक जिलों के साथ लगी तोपखाना की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और राहत बचाव कार्य हेतु एक टीम कुरान-वा-मुंजन जिले के तोपखाना इलाके में भेजी गई है.

    वहीं भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने भी भारतीय विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर को खारिज करते हुए बताया कि भारत के सभी शेड्यूल्ड ऑपरेटर्स की फ्लाइट सुरक्षित हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘जिस रूट पर यह हादसा हुआ, उस पर कोई भारतीय विमान नहीं गया था.’

    Share:

    वॉट्सऐप की बोलती बंद करेगा X! नए फीचर से हजारों लोगों की टेंशन होगी दूर

    Sun Jan 21 , 2024
    डेस्क: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) का जब से नाम बदला है, तब से इसपर कई तरह की नई सुविधाएं देखने को मिली है. अब X पर एक और खास फीचर लॉन्च हुआ है. पता चला है कि एंड्रॉयड यूज़र्स अब सीधे ऐप से ही ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved