इन्दौर। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरी के 17 थानों का नए सिरे से परिसिमन हुआ है। वहीं तीन नए थाने का प्रस्ताव है। ये तीन थाने बाणगंगा और लसुडिया थाने को तोड़ कर बनेंगे। ये दोनों थाने सालों से अपराध में नंबर वन और टू पर है। शहर में साल में 25 हजार के लगभग केस पुलिस कमिश्नरी में आने वाले 37 थानों में दर्ज होते है, लेकिन सब से अधिक केस बाणगंगा और लसूडिय़ा थाने में दर्ज होते आ रहे है। पिछले कई साल से ये दोनों थाने नंबर वन और टू पर है। इस साल के प्रथम 20 दिन में बाणगंगा थाने में 101 केस दर्ज हो चुके है तो लसूडिय़ा में 85 केस दर्ज हो चुके है।
पहले भी इन दो थानों को तोडक़र महालक्ष्मीनगर और सुपर कॉरिडोर थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अमल नहीं हो सका। एक बार फिर नए सिरे से लसूडिय़ा को काट कर महालक्ष्मीनगर थाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जबकि बाणगंगा को काट कर सूपर कॉरिडोर और भागीरथपुरा थाने का प्रस्ताव है। इस सीएम के आदेश पर नए सिरे से परिसीमन हो रहा है इसके चलते उम्मीद है कि ये नए तीन थाने जल्द अस्तित्व में आएंगे और पुलिस अपराध पर नियंत्रण पा सकेगी और लोगों को इसका फायदा होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved