इन्दौर। डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता के नवजात बच्चे की इलाज के अभाव में मौत हो गई। उसके परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा करते हुए पुलिस से शिकायत की मांग की। द्वारकापुरी में रहने वाले जितेंद्र पिता प्रेमसिंह राजपूत निवासी द्वारकापुरी ने थाने में दिए शिकायती आवेदन में बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी पूजा का केट रोड स्थित संकल्प अस्पताल में इलाज चल रहा था। परसों पत्नी को लेबर पैन हुआ तो इलाज कर रही डॉ. भारती द्विवेदी से फोन पर संपर्क किया। इस पर उन्होंने तुंरत अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा।
पूजा को अस्पताल लेकर गए तो वहां रिसेप्शन पर पैसे जमा करवा लिए और नर्सो ने इलाज शुरु कर दिया। पूजा के पति जितेंद्र का आरोप है कि डॉ. भारती को फोन लगाते रहे, लेकिन वह नहीं आई। दूसरे दिन सुबह 9 बजे वह महिला को देखने के लिए आई और जांच के बाद कहा कि बच्चे की धडक़न नहीं चल रही है। पुलिस ने पीडि़त पक्ष के बयान लेकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। आज जितेंद्र इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत कर डॉक्टर पर कार्रवाई और अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग करेंगा। उधर पूरे मामले को लेकर डॉ. द्विवेदी से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने बात नहीं की। उधर प्रसूता के पति सहित मोहल्ले वाले आज इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधिकरियों से मिलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved