नई दिल्ली (New Delhi) । अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratistha Ceremony) 22 जनवरी को होगा. इसे लेकर दफ्तरों में जहां छुट्टी का ऐलान (declaration of holiday) किया गया है. वहीं, मांस-शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. सरकारी आदेश के मुताबिक सोमवार यानी 22 जनवरी को कसीनो भी नहीं खुलेंगे. केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक सभी केंद्रीय दफ्तरों में अवकाश का ऐलान किया है. साथ ही कई राज्यों ने भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है.
उधर, दिल्ली के AIIMS ने आदेश जारी कर कहा है कि 22 जनवरी को ढाई बजे तक ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी. इस दौरान होने वाली जांच और अन्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा. हालांकि सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. एम्स की ओर से कहा गया है कि सभी निर्धारित सर्जरी (जो प्रतीक्षा कर सकती हैं) उन्हें पुनर्निर्धारित किया जाएगा, लेकिन अगर कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाया जाता है, तो उसका इलाज किया जाएगा. सामान्य ओपीडी शाम से शुरू होगी.
वहीं, डॉ. राम मनोहर लोहिया सहित दूसरे अस्पताल में भी ढाई बजे के बाद ओपीडी सुविधा शुरू होगी. इस दौरान आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेगी. डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने आदेश जारी कर कहा कि ढाई बजे के बाद ओपीडी सुविधा के लिए डेढ़ बजे से ओपीडी रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होगी. इसके अलावा सफदरजंग और लेडी हार्डिंग केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में भी आधे दिन की छुट्टी रहेगी.
MP में बंद रहेंगी मांस की दुकानें
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को सभी पशुवध गृह, मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका और नगर परिषद को निर्देश जारी किए हैं. वहीं मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. सभी सरकारी कार्यालय दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे.
गोवा में बंद रहेंगे सभी कैसीनो
प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गोवा में सभी कैसीनो ने स्वेच्छा से 22 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच कैसीनो का संचालन बंद करने का निर्णय लिया है.
यूपी डीजीपी ने जारी किए दिशा-निर्देश
यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने 22 जनवरी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में काफी संख्या में दर्शनार्थी पहले से मौजूद हैं, जो धार्मिक स्थलों, धर्मशालाओं और आश्रमों में रुके हुए हैं. उन धर्मशालाओं और आश्रमों के प्रबन्धकों से अनुरोध किया जाए कि सभी श्रद्धालु एक साथ दर्शन करने ना जाएं. 22 जनवरी के बाद क्रम से दर्शन की व्यवस्था की जाए. सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए. इंडो-नेपाल बार्डर, इंटर स्टेट बॉर्डर, अयोध्या और उससे सटे जिलों के बॉर्डर पर गहनता से चेकिंग की जाए. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित वाहनों की सेवाओं को बाधित न किया जाए. अयोध्या दर्शन के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से शिष्टतापूर्वक व्यवहार करें. सरयू नदी में सुरक्षा के लिए तैनात जल पुलिस को सकिय रखा जाए. बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग में कोई लापरवाही ना बरती जाए. संदिग्ध वाहन या व्यक्ति की पूरी तलाशी और पूछताछ की जाए. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए.
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
– हरियाणा में 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
– उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. मांस-मदिरा की दुकानें भी बंद रहेंगी.
– छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है
– गोवा में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. स्कूल, दफ्तर सब बंद रहेंगे.
– ओडिशा में राज्य सरकार ने हाफ डे की घोषणा की है.
– राजस्थान सरकार ने हाफ डे घोषित किया है.
– गुजरात में 22 जनवरी को हाफ डे घोषित किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved