• img-fluid

    Jio 5जी से जुड़े 9 करोड़ से अधिक ग्राहक, नेटवर्क पर डाटा खपत बढ़कर 38.1 अरब जीबी पहुंची

  • January 20, 2024

    नई दिल्ली। रिलायंस (Reliance) जियो के ट्रू5जी (Jio True 5G) नेटवर्क से 9 करोड़ (9 crore) से अधिक ग्राहक (customers) जुड़ गए हैं। इसे रिलायंस ने अक्तूबर, 2022 में लॉन्च किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर बताया, जियो नेटवर्क (network) पर कुल डाटा खपत 31.5 फीसदी बढ़कर 38.1 अरब जीबी (38.1 billion GB) पहुंच गई। नेटवर्क पर बात करने का समय भी बढ़कर 1.37 लाख करोड़ मिनट हो गया है। तीसरी तिमाही में जियो का लाभ 12.2 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये पहुंच गया।


    रिलायंस इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 17,265 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 15,792 करोड़ की तुलना में 9 फीसदी अधिक है। हालांकि, दूसरी तिमाही के 17,394 करोड़ की तुलना में कम है।

    रिलायंस रिटेल को 31,65 करोड़ का लाभ
    रिलायंस रिटेल का मुनाफा 31.87 फीसदी बढ़कर 3,165 करोड़ रुपये रहा है। राजस्व 23.75 फीसदी बढ़कर 74,373 करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 252 नए स्टोर खोले हैं। इसके साथ कुल 18,774 स्टोर हो गया है।

    Share:

    कनाडा के क्लार्क काउंटी और पोर्टलैंड-वैंकूवर मेट्रो में बर्फीला तूफान

    Sat Jan 20 , 2024
    वैंकूवर (vancouver)। पिछले 24 घंटों से क्लार्क काउंटी और पोर्टलैंड-वैंकूवर मेट्रो क्षेत्र (Clark County and the Portland-Vancouver metro area) के लोगों को बर्फीले तूफान (snow storm) का सामना करना पड़ रहा है। बैंकूवर में सर्दी ने पिछले 33 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज पूर्वी हवाओं की वजह से तापमान काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved