• img-fluid

    अरुण गोविल बोले- राम का किरदार निभाने से मिली काफी रिस्पेक्ट, लेकिन नुकसान भी झेले

  • January 20, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । रामानंद सागर के शो रामायण (show ramayan) से घर-घर में भगवान राम के नाम से मशहूर अरुण गोविल (Arun Govil) को आज भी कई फैंस भगवान ही मानते हैं। इस शो ने अरुण को एक खास पहचान दिलाई। इतना ही नहीं इसके बाद टीवी पर या कई फिल्में रामायण पर बनीं, लेकिन जहां बात भगवान राम के किरदार (characters of lord ram) की आती है तो हमेशा अरुण के किरदार को याद किया जाता है। इस शो के बाद अरुण को काफी रिस्पेक्ट मिली, लेकिन फिल्मों में इसका उन्हें फायदा नहीं मिला।

    राम बनने से हुए नुकसान भी
    अरुण को फिल्मों में लीड एक्टर का रोल नहीं मिल रहा था क्योंकि उन्हें दर्शकों ने भगवान राम के रूप में देखा और पसंद किया। अरुण ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि रामायण से उनकी लाइफ में कुछ अच्छी चीजे हुईं तो कुछ खराब भी।


    कमर्शियल फिल्म नहीं मिली
    अरुण ने कहा था, ‘मुझे रिस्पेक्ट बहुत मिली, लेकिन इससे मुझे कमर्शियल फिल्में नहीं मिल रही थीं। सब प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स मुझे बोलते थे कि मेरी भगवान राम की इमेज इतनी स्ट्रॉन्ग है कि उन्हें समझ ही नहीं आता कि अरुण को क्या रोल दें। लोग सिर्फ आपमें भगवान राम को देखते हैं। वे आपको कोई और किरदार में नहीं देखना चाहते है।’

    सपोर्टिंग रोल किए
    बता दें कि रामायण के बाद अरुण फिल्म मुकाबला, हथकड़ी, दो आंखें 12 हाथ जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में ही नजर आए। इसके बाद वह स्टार प्लस के शो पल छिन में सपोर्टिंग रोल में दिखे।

    हालांकि अब पिछले कुछ सालों में अरुण कुछ फिल्मों और वेब सरीज में नजर आ रहे हैं। पिछले साल वह फिल्म जुबली, ओएमजी 2 और हुकुस बुकस में नजर आए। फिलहाल अरुण की बात करें तो वह अयोध्या पहुंच गए हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में वह शामिल होने वाले हैं। उनके साथ रामायण के उनके को-स्टार दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी भी साथ होंगे।

    Share:

    शबरी सवारे रास्ता आएंगे राम जी... पीएम मोदी ने शेयर किया 'भावुक प्रसंग'; मैथिली ठाकुर ने गाया

    Sat Jan 20 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। अयोध्या में रामलला (Ramlala in Ayodhya)की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)हर दिन कुछ मधुर भजन शेयर (sweet bhajan share)कर रहे हैं। इस बार उन्होंने माता शबरी का एक बेहद ‘भावुक प्रसंग’ शेयर किया है। ये ‘भावुक प्रसंग’ बिहार की गायिका मैथिली ठाकुर ने गाया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved