• img-fluid

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन महाराष्ट्र में भी छुट्टी का ऐलान

  • January 19, 2024

    मुंबई: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s life consecration in Ayodhya) के दिन महाराष्ट्र में भी 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान (Announcement of public holiday in Maharashtra) किया गया है. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार (Government of Eknath Shinde of Maharashtra) ने ये फैसला किया है. इस फैसले के बाद बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी चिट्ठी शेयर की जिसमें उन्होंने 22 जनवरी को महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी की मांग सीएम शिंदे से की थी. बता दें कि बीजेपी शासित राज्यों में प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी का एलान किया गया है. महाराष्ट्र में बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी सरकार में शामिल हैं. ओडिशा ने भी हाफ डे छुट्टी घोषित की है.

    बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को 22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से तीन दिन पहले शुक्रवार को अनावरण कर दिया गया. काले पत्थर से बनी इस प्रतिमा की आंख पर पीले रंग के कपड़ा बांधा गया है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी शरद शर्मा ने बताया कि रामलला की प्रतिमा की आंखों पर पीला रंग का कपड़ा बंधा है और प्रतिमा को गुलाब के फूलों की माला पहनायी गई है. विश्व हिंदू परिषद ने रामलला की प्रतिमा की तस्वीर जारी की और यह प्रतिमा खड़ी मुद्रा में है.


    अयोध्या स्थित राममंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम की नयी प्रतिमा गुरुवा दोपहर में राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखी गई. मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की प्रतिमा को पिछली रात मंदिर में लाया गया था. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य आचार्य अरुण दीक्षित ने बताया कि भगवान राम की प्रतिमा को अपराह्न में वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भगृह में रखा गया. उन्होंने कहा कि ‘प्रधान संकल्प’ ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा द्वारा किया गया.

    Share:

    पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के घोटालों की जांच करेगी राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार

    Fri Jan 19 , 2024
    जयपुर । राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार (Rajasthan’s Bhajanlal Sharma Government) पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के घोटालों (Scams of the Previous Gehlot Government) की जांच करेगी (Will Investigate) । भजनलाल शर्मा सरकार राज्य में पूर्व की कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की भी समीक्षा करेगी। राज्यपाल कलराज मिश्र ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved