img-fluid

‘देश में 15% महिला पायलट, ग्लोबल एवरेज से 3 गुना ज्यादा’- PM मोदी

January 19, 2024

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) परिसर का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां पर सीएम सिद्धारमैया सहित मौजूद लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि “यह परिसर भारतीय प्रतिभा में दुनिया के विश्वास को मजबूत करता है. एक दिन भारत इसी फैसिलिटी में भविष्य के विमान डिजाइन करेगा… ” बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अत्याधुनिक सेंटर (BIETC) का मुआयना कर लोगों से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भारत की विमानन क्षेत्र में बढ़ती महिलाओं की भागीदारी पर भी बात की. उन्होंने बताया कि आज भारत के पायलट्स में से 15 प्रतिशत महिला हैं. यह ग्लोबल एवरेज से 3 गुना ज्यादा है. एविएशन और एयरोस्पेस सेक्टर में भी हम महिलाओं के लिए नए अवसर बनाने में जुटे हैं. चाहे फाइटर पायलट्स हों या सिविल एविएशन हो…आज भारत महिला पायलट्स के मामले में लीड कर रहा है.


नए बोइंग सेंटर का किया मुआयना
पीएम मोदी ने बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के अधिकारी और कर्मचारियों से मुलाकात की. पीएम ने बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के बारे में उनसे जानकारी हासिस की. इस अवसर पर उन्होंने कहा बेंगलुरु एक ऐसा शहर है जो आकांक्षाओं को नवाचार और उपलब्धि से जोड़ता है. बेंगलुरु भारत की तकनीकी क्षमता को वैश्विक मांग से जोड़ता है. यह नया बोइंग परिसर बेंगलुरु की पहचान को मजबूत करता है. यह अमेरिका के बाहर बोइंग की सबसे बड़ी सुविधा सेंटर होगी…”

भारत खुद का विमान डिजाइन करेगा
पीएम ने कहा कि ‘यह परिसर भारतीय प्रतिभा में दुनिया के विश्वास को मजबूत करता है. एक दिन भारत इसी फैसिलिटी में भविष्य के विमान डिजाइन करेगा…’ यह फैसिलिटी पूरी दुनिया के एविएशन मार्केट को एक नई ताकत देने वाली है…ये ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ संकल्प को सशक्त करता है. ये भारत की प्रतिभा पर विश्व के भरोसे को मज़बूत करता है.

Share:

पूरे विधि-विधान से अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में विराजित किए गए श्रीरामलला

Fri Jan 19 , 2024
अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में (In Ayodhya of UP) राम मंदिर के गर्भगृह में (In the Sanctum Sanctorum of Ram Temple) पूरे विधि-विधान से (With Full Rituals) श्रीरामलला (Shri Ramlala) विराजित किए गए (Was Installed) । 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुरुवार शाम पूरे विधि-विधान से श्रीरामलला के विग्रह को नवनिर्मित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved