img-fluid

गणतंत्र दिवस के बाद तिरंगे को अगर फेंका तो…, गृह मंत्रालय ने जारी किया यह आदेश

January 19, 2024

नई दिल्‍ली: गणतंत्र दिवस समारोह को अब केवल एक सप्‍ताह का ही वक्‍त बचा है. 26 जनवरी को देखते हुए गृह मंत्रालय (MHA) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेल आयोजन के दौरान उपयोग किए जाने वाले कागज से बने भारतीय झंडे को समारोह खत्‍म होने के बाद जमीन पर ना फेंका जाए.


गृह मंत्रालय ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज देश के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और झंडे की गरिमा के अनुरूप कागज के तिरंगे का निजी तौर पर निपटान किया जाना चाहिए. मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया, ”कागज से बने राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों से जुड़े महत्वपूर्ण अवसरों पर ‘भारत के ध्वज संहिता के भाग- II के पैराग्राफ 2.2 के खंड (x)’ के तहत लहराया जा सकता है. आपसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि जनता द्वारा उपयोग किए जाने वाले कागज से बने झंडों को कार्यक्रम के बाद जमीन पर नहीं फेंका जाता है. ऐसे झंडों को झंडे की गरिमा के अनुरूप, निजी तौर पर निपटाया जाना चाहिए.”

इस 26 जनवरी को हम अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि होंगे. राजधानी दिल्‍ली में इन दिनों गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां चल रही है. नई दिल्‍ली के पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है. दिल्‍ली मेट्रो में भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. राजधानी के सभी बॉर्डरों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.

Share:

बिहार में सियासी उथल पुथल के बीच लालू आवास पहुंचे ED के अधिकारी

Fri Jan 19 , 2024
पटना: बिहार में सियासी उथल पुथल के बीच प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की एक अधिकारी लालू प्रसाद यादव के आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि इनके हाथ में कुछ कागजात थे जो लालू आवास के भीतर पहुंचाए गए. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम राबड़ी आवास पर फिर समन देने पहुंची थी. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved