img-fluid

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद ‘गांव चलो अभियान’ लॉन्च करेगी BJP, देश भर में पीएम मोदी की 140 रैलियां

January 19, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ‘गांव चलो अभियान’ लॉन्च करने की तैयारी में है। 4 से 11 फरवरी के बीच यह कैंपेन (campaign) चलेगा जिसका फोकस गांव पर रहने वाला है। इस दौरान भाजपा का कम से कम एक कार्यकर्ता देश के 7 लाख गावों में से प्रत्येक में मौजूद रहेगा। बीजेपी वर्कर की ओर से गांव के लोगों को यह बताया जाएगा कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने डेवलपमेंट के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं। साथ ही देश भर के सभी शहरी बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचेगे और लोगों को विकास कार्यों की जानकारी देंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी वर्कर्स इस दौरान राम मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा करेंगे।

भाजपा ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ा अभियान चलाने का प्लान बनाया है। पीएम मोदी इस दौरान देश भर में 140 से अधिक सार्वजनिक सभाएं कर सकते हैं। गांव चलो अभियान के तहत यह टारगेट रखा गया है कि पार्टी को हर एक बूथ पर करीब 51% वोट मिले। अगर 2019 के चुनाव में यह टारगेट हासिल कर लिया गया हो तो इस बार उसे और आगे पहुंचाना है। मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इस तरह का कैंपेन लॉन्च किया था। ऐसा माना जाता है कि मतदाताओं से जुड़ने में पार्टी को इसका लाभ भी मिला।


अभियान के लिए टीमों के गठन का तरीका तय
पार्टी रणनीतिकारों की ओर से इस अभियान के लिए टीमों के गठन का तरीका तय किया जा चुका है। इसके तहत राज्य-स्तरीय टीमें बनाई जाएंगी जिसमें एक संयोजक और चार सह-संयोजक होंगे। जिला स्तरीय टीमों में एक संयोजक और दो सह-संयोजक होंगे। मंडल वाली टीमों में एक संयोजक और एक ही सह-संयोजक होगा। गांव और शहरी टीमों का एक संयोजक होगा। 11 फरवरी को यह कैंपेन समाप्त होने के बाद भी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी खत्म नहीं होगी। गांव या शहरी बूथ पर जाने वाले कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव समाप्त होने तक 15 दिनों में एक बार वहां का दौरा करना होगा।

क्लस्टर इंचार्ज देगा पार्टी प्रत्याशी के बारे में जानकारी
दूसरी ओर, पीएम मोदी रैलियां, सार्वजनिक सभाएं और रोड शो करते नजर आएंगे। इस दौरान वह 140 से अधिक संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के प्रभारियों से पार्टी उम्मीदवारों के बारे में जानकारी लेंगे। पार्टी से जुड़े लोगों ने बताया कि यह सब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी सूत्रों ने बताया कि 7-8 लोकसभा सीटें ऐसे प्रत्येक क्लस्टर का हिस्सा हैं। इसका नेतृत्व स्थानीय भाजपा नेता करता है, मगर वो चुनाव नहीं लड़ता। प्रधानमंत्री मोदी प्रत्येक क्लस्टर में से कम से कम एक निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं, जहां वो बड़ी रैली या रोड शो करते नजर आएंगे। पीएम मोदी क्लस्टर प्रभारी के साथ-साथ निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय नेताओं से भी बातचीत करेंगे।

Share:

Shark Tank India का तीसरा सीजन शुरू, नये तेवर, नये जज के साथ लौट रहा है शो

Fri Jan 19 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । Shark Tank India का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है. एक बार फिर लोगों को बड़े-बड़े अरबपति व्यापारियों (billionaire businessmen) के सामने अपना बिजनेस आईडिया (business idea) रखने का मौका मिलेगा. इससे पहले शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन टेलीविजन पर टेलीकास्ट हो, जानते हैं कि शो कब से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved