नई दिल्ली: पिछले कुछ समय में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Actress Rashmika Mandanna) से लेकर काजोल (Kajol) तक कई सितारे डीपफेक का शिकार (victim of deep fake) हुए. इन सितारों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी रहे. अब एक और नया मामला सामने आया है, जोकि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood actor Sonu Sood) से जुड़ा हुआ है. उनके डीप फेक वीडियो के जरिए एक परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश हुई है. सोनू सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वीडियो कॉल पर बात करते हुए एक परिवार को मदद करने का झांसा दिया जा रहा है. सोनू सूद ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
सोनू सूद ने लिखा, “मेरी फिल्म फतेह डीप फेक और फर्जी लोग ऐप्स से जुड़ी असली कहानी पर बेस्ड है. ये एक नई घटना है, जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की. कई बेगुनाह लोग इस जाल में फंस जाते हैं. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि अगर आपको ऐसी फोन कॉल आए तो सावधान आएं.”
वीडियो में सोनू सूद जैसा जो डीप फेक शख्स दिख रहा है वो एक परिवार से वीडियो कॉल से बात करते हुए कह रहा है कि बिजी होने के कारण वो उनकी मदद नहीं कर पाया. उस परिवार ने कर्ज लेकर जो अपना इलाज करवाया वो उस कर्ज को उतारना चाहता है और मदद करना चाहता है. सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि इस झांसे में ना आएं और सावधान रहे. इस तरह पैसे ऐंठने की कोशिश हो रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved