• img-fluid

    गुजरात में बड़ा हादसा, झील में डूबी 25 से ज्यादा छात्रों की नाव, अब तक 13 की मौत

  • January 18, 2024

    वडोदरा: गुजरात के वडोदरा (Vadodara, Gujarat) जिले में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. हरणी झील (Harni Lake) में नौका विहार करने गए 25 से ज्यादा छात्र नाव पटलने से डूब गए. हादसे में अब तक 11 छात्रों और दो महिला शिक्षकों सहित 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य छात्रों की तलाश जारी है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि झील में नौका विहार के दौरान छात्रों को बिना लाइफ जैकेट (without life jacket) पहनाए नाव में बैठाया गया था. साथ ही 16 की क्षमता वाली नाव में 25 से ज्यादा छात्र बैठे थे. इसी वजह से नाव झील में पलट गई.

    जानकारी के मुताबिक, हरणी झील में 25 से ज्यादा छात्रों से भरी नाव पलटने के सूचना मिलने के बाद स्थानीय गोताखोर और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में रेस्क्यू चला कुछ छात्रों को बचा लिया. झील से बाहर निकाले गए छात्रों को इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी होने पर जिला प्रशासन की टीम के साथ डीसीपी, एसीपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.


    वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के छात्रों के डूबने की जानकारी मिल रही है. नाव में 16 की क्षमता के मुकाबले 25 से अधिक छात्र सवार थे. साथ में दो महिला शिक्षक भी थीं. हादसे में छाया सुरती और फाल्गुनी पटेल नाम की दो महिला शिक्षकों की मौत हो गई. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, तीन छात्रों और दो महिला शिक्षकों की मौत हुई है.

    वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर 16 की क्षमता के मुकाबले 25 से ज्यादा छात्रों को क्यों बैठाया गया? छात्रों को लाइफ जैकेट क्यों नहीं पहनाई गई? हरणी झील में जब नाव में छात्रों को बैठाया जा रहा था तो वहां देखभाल करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने छात्रों को रोका क्यों नहीं? दो अलग-अलग नाव में क्यों नहीं बैठाया गया? फिलहाल इन सभी सवालों का जिला प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं है.

    फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताते हुए ‘X’ पर लिखा कि, “वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. दयालु ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे. नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है. प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.”

    Share:

    मीसा बंदियों को प्रति माह 20 हज़ार रूपये पेंशन और 4000 रूपये चिकित्सा भत्ता दिया जायेगा - भजनलाल शर्मा कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला

    Thu Jan 18 , 2024
    जयपुर । मीसा बंदियों को (MISA Prisoners) प्रति माह 20 हज़ार रुपये पेंशन (Pension of Rs. 20 Thousand) और 4000 रुपये चिकित्सा भत्ता (Medical Allowance of Rs. 4000 Per Month) दिया जायेगा (Will be Given) । राजस्थान में नई सरकार के गठन के एक महीने से अधिक समय बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved