- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की उपस्थिति में होगा अंकपात मार्ग पर आयोजन
उज्जैन। महाकालेश्वर की नगरी में रविवार को सुबह 6 बजे से राहगीरी का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में रखा गया है। कार्यक्रम इस बार तीर्थ क्षेत्र अंकपात मार्ग पर आयोजित हो रहा है।
विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा की मौजूदगी में इस बार होने वाली राहगीरी में भगवान श्रीराम की आराधना में लगे युवा एवं भक्त शामिल होंगे। राहगीरी का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुभारंभ करेंगे। जानकारी देते हुए जगदीश पांचाल एवं कपिल यार्दे ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक रखी गई जिसमें नगर निगम महापौर मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव, पार्षद हेमंत गेहलोत, गब्बर भाटी, विजय सिंह कुशवाह, दिलीप परमार, पंकज चौधरी, राजेश बाथम, राखी कड़ेल, गजेंद्र हिरवे, प्रकाश शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, सुशील श्रीवास, सत्यनारायण चौहान, बबीता घनश्याम गौड़, मुकेश यादव, दिनेश जाटवा, सुश्री विनीता शर्मा, भारती प्रपन्ना, सुभाष डोडिया, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमावत, हेमंत वर्मा, नितिन गौर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया गया।