इंदौर। लोगों की जान बचाने के लिए निकली एक एम्बुलेंस ने शहर की सडक़ों पर 15 से अधिक लोगों को टक्कर मारी, जिसमें कई वाहन चालक घायल हुए हैं। एम्बुलेंस का पीछा करने वाले भी उसकी चपेट में आए। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस चालक शराब के नशे में धुत था। लोगों ने उसे पकड़ा और उसकी जमकर लू उतारी। इसके बाद पुलिस को सौंपा। थाने में भी उसने जमकर हंगामा किया। घटना के कारण मालवा मिल से लेकर एमटीएच कम्पाउंड तक अफरा-तफरी मच गई।
आज सुबह सवा 9 बजे पुलिस के सेट पर खबर मिली कि मालवा मिल से एक एम्बुलेंस एमपी 10 डीए 0814 का चालक वसीम कई लोगों को टक्कर मारकर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान पुलिस जवान चौकन्ने हो गए थे। जब उसे हाईकोर्ट के पास ट्रैफिक जवानों ने रोकने की कोशिश की तो वह दो लोगों को टक्कर मारते हुए शास्त्री ब्रिज की ओर भागा और सडक़ से गुजर रहे गुड्डू उर्फ राजेश पिता इंदरसिंह कश्यप निवासी कटकटपुरा, जो आटो चालक है, को टक्कर मारी। उसी दौरान वहां से गुजर रहे हम्माल निजामुद्दीन पिता शमशुद्दीन निवासी चम्पाबाग को टक्कर मारी।
यहीं पर कारपेंटर नरेंद्र पिता चम्पालाल निवासी विजयनगर को टक्कर मारी। शराब के नशे में धुत एम्बुलेंस चालक यहीं नहीं रुका, वह सीधे एमटीएच कम्पाउंड का गेट तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। उसी दौरान कोतवाली थाने की थानेदार भगवंती राठौर, आरक्षक रणजीतसिंह ने उसे रोकने की कोशिश की तो अस्पताल में तैनात दो नर्स और एक 15 वर्षीय मासूम बच्चा वरुण निवासी बड़वानी को टक्कर मारते हुए वापस गाड़ी रिवर्स लेकर भागने लगा। इस घटना को लेकर मालवा मिल से एमटीएच कम्पाउंड तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, उसे पकड़ लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved