• img-fluid

    Thailand: पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट, 23 लोगों की मौत

  • January 18, 2024

    बैंकॉक (Bangkok)। थाईलैंड (Thailand ) की एक पटाखा फैक्ट्री (Fire Crackers Factory) में हुए विस्फोट (Firecrackers Blast) की वजह से कम से कम 23 लोगों की मौत (23 people died) हुई है. यह धमाका राजधानी बैंकॉक (Bangkok) से लगभग 60 मील दूर सुफान बुरी प्रांत (Suphan Buri Province) में हुआ. घटनास्थल पर मौजूद बचावकर्मियों का कहना है कि कोई भी इंसान जीवित नहीं बचा. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गईं जिसमें घटना के दौरान खाली पड़े धान के खेत में धुएं का गुबार उठता नजर आया।


    ब्रिटिश न्यूज सर्विस कंपनी ‘स्काई न्यूज़’ के मुताबिक, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं. जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि नवंबर 2022 में भी कारखाने में विस्फोट हुआ था और एक जान गई थी. अगस्त 2023 में भी नाराथिवाट प्रांत में पटाखा गोदाम में बड़ा धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए थे और करीब 100 लोग घायल हुए थे।

    कैसे हुए था ब्लास्ट? वजह नहीं आई सामने
    सुफान बुरी प्रांत के गवर्नर नट्टापत सुवनप्रतीप (Governor Nattapat Suwanpratip) ने बताया, “हमें ईओडी टीम से रिपोर्ट मिली है कि 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. हालांकि, विस्फोट की क्या वजह रही? फिलहाल इसका पता नहीं चला.” उन्होंने यह भी बताया कि पटाखा फैक्ट्री वैध तरीके से चल रही थी और कंपनी के पास वैध लाइसेंस भी है।

    Thailand के PM को बताया- कोई न मिला जिंदा
    थाइलैंड के पीएम श्रीत्था थाविसिन खबर लिखे जाने के समय स्विट्जरलैंड में विश्व आर्थिक मंच में शरीक होने के पहुंचे थे. वहां के पीएमओ की ओर से जारी वीडियो में दिखाया गया था कि पीएम श्रीत्था थाविसिन को क्षेत्रीय पुलिस कमांडर ने फोन पर मामले के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि विस्फोट के समय कारखाने में 20 से 30 कर्मचारी थे और उनमें से कोई भी जिंदा नहीं मिला।

    Share:

    तीन राज्यों का दौराः साउथ मिशन में जुटे PM मोदी, भाजपा की 132 सीटों पर नजर

    Thu Jan 18 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से पहले मिशन साउथ (Mission South) पर जुट गए हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी शुक्रवार यानी 19 जनवरी को तमिलनाडु का दौरा करेंगे. पीएम मोदी की राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चार दिन में दक्षिण के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved