नई दिल्ली (New Delhi)। अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shri Ram temple) की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों (consecration Preparations) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Swar Kokila Lata Mangeshkar) को याद किया और उनके गाए श्लोक (श्रीरामार्पण) का लिंक (Link of Shloka (Shri Ramarpan) सोशल मीडिया (shared on social media) पर साझा किया, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
पीएम ने कहा, जैसा कि देश बड़े उत्साह के साथ 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है, जिन लोगों को याद किया जाएगा, उनमें से एक हमारी प्यारी लता दीदी हैं। यहां एक श्लोक है…जो उन्होंने गाया था। उनके परिवार ने मुझे बताया कि यह उनके द्वारा रिकॉर्ड किया गया आखिरी श्लोक था।
‘माता रामो मत्पिता रामचंद्रः।
स्वामी रामो मत्सखा रामचंद्रः॥
सर्वस्वं मे रामचन्द्रो दयालु ।
नान्यं जाने नैव जाने न जाने॥’
भावार्थः श्रीराम ही मेरी माता हैं। श्रीराम ही मेरे पिता हैं। श्रीराम ही मेरे स्वामी हैं। श्रीराम ही मेरे सखा हैं। दयामय रामजी ही मेरे सर्वस्व हैं। उनके सिवा मैं किसी को नहीं जानता… बिल्कुल नहीं जानता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved