• img-fluid

    भगवान राम ने इस जगह खाए थे शबरी के जूठे बेर, जानिए उस शहर का नाम

  • January 17, 2024

    जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा जिले (Janjgir Champa District) के शिवरीनारायण में महानदी, जोक नदी और शिवनाथ नदी के त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) में बसा शिवरीनारायण मंदिर का धार्मिक महत्व आज भी है. तीन नदियों के संगम के कारण शिवरीनारायण को गुप्त प्रयाग भी कहते हैं. शबरी और नारायण के अटूट प्रेम के कारण इस स्थान का नाम शिवरीनारायण पड़ा.

    शिवरीनारायण के माता शबरी का मंदिर अयोध्या में बनाया जा रहा है, जिससे पूरे शिवरीनारायण में खुशी का माहौल बना हुआ है. 22 जनवरी को शिवरीनारायण को पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. बता दें कि जब श्री राम भगवान अपने 14 वर्ष के वनवास के लिए निकले थे तो वे शिवरीनारायण से होते हुए गए थे. जिसको लेकर आज भी शिवरीनारायण में श्री रामचंद्र जी का चरण पादुका चिन्ह मौजूद है.


    शबरी और नारायण के अटूट प्रेम के कारण इस स्थान का नाम शिवरीनारायण पड़ा. आज भी लोग माता शबरी के राम के प्रति स्नेह को याद करते हुए सीता राम कहकर एक-दूसरे से अभिवादन करते हैं. मान्यता है कि माता शबरी भील राजा की पुत्री थी. शबरी के विवाह में बारात में भेड़ बकरी का मांस परोसे जाने से नाराज होकर माता शबरी अपना घर छोड़कर राम भक्ति में लीन हो गई. मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास जी बताते है कि, राम लक्ष्मण का वनवास का कुछ समय शिवरीनारायण में बीता है. इसी स्थान में माता शबरी ने अपने जूठे बेर राम चंद्र जी को खिलाये थे. यहां मंदिर के सामने अक्षय कृष्ण वट वृक्ष है,जिसका हर पत्ता दोना आकृति में बना है. मान्यता ऐसी है कि इसी दोने में माता शबरी ने अपने जूठे बेर राम चंद्र जी को खिलाए.

    पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान कृष्ण ने जिस कुबड़ी महिला को मथुरा में सुंदरी कहकर आवाज लगाई थी और उसे कुबड़ से मुक्ति दिलाई थी. उसी देव कन्या ने अपना प्रेम प्रकट करने के लिए कृष्ण जी से फिर मिलने की इच्छा जताई थी. जिसे भगवान कृष्ण ने राम अवतार में मिलने का वादा किया था. त्रेता युग में माता शबरी अपने अंत काल तक राम का इंतजार करती रही और रामवन गमन में माता शबरी ने अपने जूठे बेर खिलाये. राम के प्रति माता शबरी की आस्था, राम के प्रति प्रेम और समर्पण का भाव राम के आने का विश्वास और इंतजार आज भी यहां देखा जाता है.

    Share:

    महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका देंगे पूर्व CM सुशील कुमार? बीजेपी के मंत्री पाटिल से की मुलाकात

    Wed Jan 17 , 2024
    नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा (Former Union Minister Milind Deora) के शिवसेना में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde) के भी कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हो गयी है. कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved