• img-fluid

    बायपास के रूक्र-10 जंक्शन से बाले-बाले हटा दी गई रैलिंग

  • January 17, 2024

    • एनएचएआई ने मॉल कर्ताधर्ताओं को दो दिन में फिर रैलिंग लगाने को कहा

    इंदौर। बायपास के एमआर-10 जंक्शन पर फिनिक्स सिटाडेल मॉल के सामने लगाई गई सुरक्षा रैलिंग बाले-बाले हटा दी गई हैं। ये जालियां इसलिए लगाई गई थीं, ताकि लोग जहां-तहां गाडिय़ां खड़ी कर मनमाने ढंग से हाईवे की रोड क्रॉस न कर सकें। बिना अनुमति रैलिंग हटाने की जानकारी नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अफसरों को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस अफसरों को इसकी सूचना देकर मौका निरीक्षण किया।

    अफसरों ने मॉल प्रबंधन से संबंधित जिम्मेदारों को तलब कर दो दिन में रैलिंग लगाने के निर्देश दिए हैं। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि रैलिंग हटने के कारण लोगों ने फिर बायपास के मुख्य मार्ग और सर्विस रोड पर वाहनों का जमघट लगाना शुरू कर दिया है। इस वजह से बायपास के निर्बाध ट्रैफिक में बाधाएं पैदा होने लगी हैं। कल एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल, एसीपी मनोज खत्री और डीसीपी मनीष अग्रवाल मौके पर पहुंचे। इस दौरान पाया गया कि मॉल कर्ताधर्ताओं द्वारा खुद बिना किसी दिशा-निर्देश या अनुमति के सर्विस रोड और मुख्य मार्ग के बीच में दोनों तरफ लगाई गई रैलिंग हटा दी गई हैं। इस पर मॉल प्रबंधन के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाकर दो दिन में हटाई गई रैलिंग फिर लगाने को कहा गया। उनसे कहा गया है कि रैलिंग हटने के दौरान कोई सडक़ दुर्घटना या जान-माल का नुकसान होता है तो इसकी जवाबदेही मॉल प्रबंधन की होगी।


    एनएचएआई ने काम के कारण कुछ हिस्से में हटाई थी रैलिंग
    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमआर-10 जंक्शन पर थ्री लेयर फ्लायओवर का काम हो रहा है। निर्माण कार्य के दौरान कंपनी के वाहनों और मजदूरों की आवाजाही के लिए कुछ हिस्सों की रैलिंग एनएचएआई की ठेकेदार एजेंसी ने हटाई थीं। इसी का फायदा उठाते हुए मॉल कर्ताधर्ताओं ने सर्विस रोड के दोनों तरफ लगी रैलिंग हटा दीं।

    Share:

    ठेकेदार भाटिया के 100 से अधिक कर्मचारियों ने घेरा कलेक्टर कार्यालय

    Wed Jan 17 , 2024
    लाखों की बकाया रसीदें लेकर पहुंचे, कलेक्टर ने दिया भुगतान का आश्वासन इंदौर। नगर निगम में करोड़ों का भुगतान नहीं होने की सूरत में आत्महत्या करने वाले नामी ठेकेदार पप्पू भाटिया के 100 से अधिक कर्मचारियों ने कलेक्टर का घेराव किया। जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों ने बताया कि वह लंबे समय से पेटी कांट्रेक्टर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved