इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दिसंबर में असिस्टेंट प्रोफेसर चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। इसके लिए मुख्य परीक्षा 28 जनवरी को होना थी, लेकिन फाइनल आंसर सीट जारी नहीं होने से पर्याप्त समय तैयारी के लिए मांग की जा रही थी, जिसके चलते परीक्षा को तकरीबन एक महीना आगे बढ़ा दिया गया है।
एमपीपीएससी ने लंबे अरसे बाद उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर्स, लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स ऑफिसर आदि पदों पर 28 जनवरी को होने वाली परीक्षा को अब 3 मार्च कर दिया गया है। स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) का परिणाम हाल ही में आया है, इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थियों ने मांग भी की थी, जो एमपीपीएससी ने अभ्यर्थियों की मांग मानते हुए परीक्षा को तकरीबन एक महीना आगे बढ़ा दिया है, साथ ही एमपीपीएससी ने जो राज्य सेवा परीक्षा की मॉडल आंसर शीट जारी की, इसमें 10 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को संशय की स्थिति सामने आई थी, जिस पर दिसंबर में आपत्तियां भी बुला ली गई थी। अब इस फाइनल आंसर शीट का अभ्यर्थियों को इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि अगले दो से तीन दिन में फाइनल आंसर शीट अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद परिणाम में बदलाव होने की संभावना है।
लेटलतीफी से संशय
परिणाम जारी करने में देरी के चलते अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति बनी हुई है सबसे ज्यादा दिक्कत अभ्यर्थी महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अगली परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल मैनेज करना है। अगर सही समय पर तैयारी शुरू नहीं होगी तो इसका खामियाजा उन्हें परिणाम पर दिखाना निश्चित है। एमपीपीएससी के अभ्यर्थी हमेशा ही समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए लगातार उम्मीद रखते हैं लेकिन होता नहीं है और परिणाम में जारी करने मे देरी होती ही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved